हर एक युवा रेसलिंग टैलेंट का एक दिन WWE सुपरस्टार बनने का सपना होता है, लेकिन हर एक रेसलर WWE में जगह नहीं बना पाता है। हालांकि, जो भी रेसलर्स WWE सुपरस्टार्स बनने में कामयाब हो जाते हैं, उनकी सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग काफी बढ़ जाती है और सुपरस्टार्स अपनी इस स्टारडम का काफी आनंद लेते हैं। अधिकतर फैंस यह सोचते हैं कि टॉप सुपरस्टार्स जिनका WWE करियर काफी लैजेंडरी होता है उन्हें किसी भी बात का पछतावा नही होता है, हालांकि, इस मामले में फैंस का सोचना गलत है।
ये भी पढ़ें: साल 2020 में WWE में कैंसिल किये गए 5 फ्यूड्स जो साल 2021 में देखने को मिल सकते हैं
पिछले कुछ सालों के दौरान कई बड़े WWE सुपरस्टार्स ने कई ऐसी चीजों का जिक्र किया जिसे अपने करियर के दौरान न कर पाने का पछतावा सुपरस्टार्स को आज भी है। इन सुपरस्टार्स ने बताया कि अगर उन्हें मौका मिलता तो वह अपने करियर के दौरान किये गए कुछ चीजों को अलग तरह से करना चाहते। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें अपने करियर में कुछ गलतियों का पछतावा आज भी है।
5- स्टीव ऑस्टिन का WWE में हल्क होगन के साथ मैच न लड़ना
हल्क होगन और स्टीव ऑस्टिन रेसलिंग इंडस्ट्री के दो सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। जब हल्क होगन ने दुबारा WWE में वापसी की थी उस वक्त स्टीव ऑस्टिन अपने करियर के शिखर पर थे और फैंस इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच रेसलमेनिया में ड्रीम मैच होते हुए देखना चाहते थे। हालांकि, रेसलमेनिया में इस मैच के बजाए द रॉक vs हल्क होगन का मैच देखने को मिला था।
ये भी पढ़ें: 5 धमाकेदार चीजें जो साल 2020 के WWE RAW के आखिरी एपिसोड में देखने को मिल सकती है
आपको बता देंं, स्टीव ऑस्टिन ने उनके शोज पर हल्क होगन से बात करते हुए इस बात का जिक्र किया कि उन्हें आज भी हल्क होगन के खिलाफ मैच न लड़ पाने का मलाल आज भी है। स्टीव ऑस्टिन अपने करियर में हल्क होगन के साथ मैच न लड़ पाने के कारण दुखी होने के साथ-साथ काफी गुस्सा भी हैं।
4- WWE सुपरस्टार केविन ओवेंस
केविन ओवेंस साल 2016 में WWE RAW के एक एपिसोड के दौरान ट्रिपल एच की मदद से यूनिवर्सल चैंपियन बने थे। ओवेंस ने इस टाइटल को कई महीनों तक अपने पास रखने के बाद रोड टू रेसलमेनिया में गोल्डबर्ग के खिलाफ मैच में गंवा दिया था। ओवेंस ने बाद में अपने यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन के बारे में बात करते हुए कहा था कि इस चीज को अलग तरीके से किया जा सकता था और वह अपने यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन से खुश नहीं थे।
3- WWE लैजेंड द अंडरटेकर
2017 रॉयल रंबल मैच में रोमन रेंस ने द अंडरटेकर को एलिमिनेट करके उनके साथ फ्यूड की शुरुआत की थी। इसके बाद रेसलमेनिया 33 में रोमन रेंस और द अंडरटेकर का मुकाबला देखने को मिला था जहां द बिग डॉग ने डैडमैन को मात दी थी। हालांकि, डैडमैन इस मैच में अपने परफॉर्मेंस से खुश नहीं थे और आपको बता देंं, अंडरटेकर का मानना था कि उन्हें रोमन को बड़े सुपरस्टार के रूप में दिखाने के लिए इस मैच में ज्यादा बेहतर परफॉर्म करना चाहिए था।
2- WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन
रैंडी ऑर्टन वर्तमान समय में WWE के दिग्गज सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं लेकिन जब वह युवा थे तो वह काफी लापरवाह थे। आपको बता दें, रेसलमेनिया 21 में द अंडरटेकर के खिलाफ मैच से पहले ऑर्टन मुश्किलों में फंस गए थे और इस वजह से वह इस मैच का रिहर्सल नही कर पाए थे। ऑर्टन को अपने द्वारा की गई इस गलती का पछतावा आज भी है और वह इस बात को लेकर शुक्रगुज़ार है कि फिनोम ने उन्हें इस गलती का दंड नही दिया था।
1- WWE सुपरस्टार जॉन सीना
जॉन सीना और द रॉक के फ्यूड को WWE इतिहास के सबसे महानतम फ्यूड्स में से एक माना जाता है। आपको बता देंं, इन दोनों सुपरस्टार्स ने लगातार दो साल रेसलमेनिया को हैडलाइन किया था और इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच हुए पहले रेसलमेनिया मैच ने रिकॉर्ड स्थापित किया था। हालांकि, इस फ्यूड के दौरान सीना पर्सनल चीजों को बीच में लेकर आ गए थे और उन्हें इस बात का पछतावा आज भी है।