5 मौजूदा WWE रैसलर्स जिनके खिलाफ ब्रॉक लैसनर ने एक भी मैच नहीं लड़ा

Brock Lesnar still has at least 5 big money matches left

स्पेशल मेंशन: बतिस्ता

Ad
Batista made a return with Evolution at SmackDown 1000

WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक बतिस्ता हाल ही में स्मैकडाउन के 1000वें एपिसोड में नज़र आए थे जहां वह एवोल्यूशन का हिस्सा थे। बतिस्ता लगभग 4 साल बाद WWE में नज़र आए हैं। इस दौरान उनके और ट्रिपल एच के बीच थोड़ी बहुत गहमागहमी देखने को मिली जो कि उनके रैसलमेनिया 35 में मुकाबले की और इशारा कर रही थी।

Ad

हालांकि हाल ही में हुए क्राउन ज्वेल इवेंट में ट्रिपल एच को चोट का सामना करना पड़ा है जिसके बाद उन्हें सर्जरी से गुजरना पड़ेगा। ऐसे में रैसलमेनिया 35 में उनके मुकाबले को लेकर अब संशय बन गया है। हमारे ख्याल से बतिस्ता को अगर लैसनर के साथ मुकाबले में शामिल किया जाए तो यह भी किसी बड़े मुकाबले से कम नहीं होगा।

बतिस्ता और ब्रॉक लैसनर का अब तक एक बार भी आमना-सामना नहीं हुआ है। ऐसे में जब इनके बीच मुकाबला होगा तो फैंस निश्चित रूप से इस मुकाबले का आनंद उठाएंगे।

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications