2- WWE सुपरस्टार जॉन मॉरिसन
WrestleMania BackLash में द मिज चोटिल होकर WWE प्रोग्रामिंग से बाहर हो गए थे। हालांकि, मिज की अनुपस्थिति में जॉन मॉरिसन जैसे टैलेंटेड सुपरस्टार को स्क्रीन से दूर रखना उनके साथ नाइंसाफी होगी। इस चीज से बचने का सबसे अच्छा तरीका यह हैै कि मॉरिसन को शेमस के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप पिक्चर का हिस्सा बनाया जाए।
साल 2010 में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच दुश्मनी देखने को मिल चुकी है। अगर मॉरिसन Hell in a Cell में शेमस को चैलेंज करते हैं तो इस मैच में लड़ने से सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में उन्हें काफी फायदा हो सकता है। यही नहीं, अगर इस मैच में मॉरिसन की परफॉर्मेंस अच्छी होती है तो WWE में उन्हें आगे भी सिंगल्स स्टार के रूप में पुश दिया जा सकता है।
1- WWE सुपरस्टार डेमियन प्रीस्ट
WWE सुपरस्टार डेमियन प्रीस्ट और यूएस चैंपियन शेमस में काफी समानताएं हैं। ये दोनों ही सुपरस्टार्स अपने साइज के हिसाब से काफी ज्यादा फुर्तीले हैं और इन दोनों ही सुपरस्टार्स का कंपनी में पहला साल काफी अच्छा रहा था। यही कारण है कि मैच के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच काफी अच्छी केमिस्ट्री देखने को मिल सकती है।
रिपोर्ट्स की माने तो WWE डेमियन प्रीस्ट को बड़ा पुश देना चाहती है और अगर ऐसा है तो प्रीस्ट को Hell in a Cell में यूएस चैंपियन शेमस को चैलेंज करने का मौका मिल सकता है। अगर यह मैच होता है तो शायद प्रीस्ट, शेमस को हराकर नए चैंपियन न बन पाए लेकिन इस मैच में वह शेमस को जरूर कड़ी टक्कर देंगे।