SummerSlam: WWE SummerSlam 2022 इवेंट के आयोजन में अब कुछ ही दिन बचे हैं। WWE ने इस शो को अच्छा बनाने की पूरी तैयारी कर ली है और ढेरों मैचों का ऐलान हो गया है। इस इवेंट में कई बड़े सुपरस्टार्स नजर आएंगे और कुछ टाइटल मैच भी देखने को मिलेंगे। पिछले साल की तरह WWE इस शो को भी देखने लायक बनाना चाहेगा। SummerSlam 2021 में जो सुपरस्टार्स चैंपियन थे, वो इस साल भी बड़े इवेंट में बतौर चैंपियन हिस्सा लेते हुए नजर आएंगे। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जो SummerSlam 2021 में चैंपियन थे और इस साल भी वो यह शो बतौर चैंपियन अटेंड करेंगे। 5- Raw विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर View this post on Instagram Instagram Post बियांका ब्लेयर और बैकी लिंच के बीच Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए एक सिंगल्स मैच देखने को मिलेगा। दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच यह मुकाबला शानदार रहेगा और यहां ब्लेयर पर टाइटल को रिटेन करने का दबाव रहेगा। वो पिछले साल भी इस इवेंट में चैंपियन के तौर पर गई थीं। उनका बैकी लिंच के खिलाफ SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच देखने को मिला था। इस मैच का अंत 26 सेकंड्स में हो गया था और बैकी नई चैंपियन बनी थीं। दोनों पूरे एक साल बाद एक बार फिर बड़े इवेंट में आमने-सामने वाली हैं। दोनों जरूर इस साल एक अच्छा मैच देने की कोशिश करेंगी। 4&3- अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियन जिमी और जे उसो View this post on Instagram Instagram Postजिमी और जिमी उसो के पास इस समय अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप है। वो स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के खिलाफ SummerSlam में मैच लड़ने वाले हैं। इस मैच में जैफ जैरेट स्पेशल गेस्ट रेफरी थे। पिछले साल भी द उसोज़ इस इवेंट में चैंपियन थे। उस समय दोनों के पास SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप थी। उन्होंने अभी तक इस टाइटल को नहीं हारा है। कुछ समय पहले उन्होंने Raw टैग टीम चैंपियनशिप को जीतकर दोनों टाइटल्स को यूनिफाइड किया था। जिमी और जे उसो मिलकर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वो पिछले साल SmackDown टैग टीम टाइटल्स को सफलतापूर्वक SummerSlam में रिटेन कर पाए थे और इस साल भी यही उम्मीद रहेगी। 2- यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बॉबी लैश्ले View this post on Instagram Instagram Post बॉबी लैश्ले के पास इस समय यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप है और वो SummerSlam में अपने टाइटल को डिफेंड करेंगे। दरअसल, उनका मुकाबला थ्योरी से होने वाला है। बॉबी लैश्ले पिछले साल भी इस इवेंट में एक बड़े मैच का हिस्सा रहे थे और इस साल भी वो टाइटल मैच में शामिल हैं। SummerSlam 2021 में बॉबी लैश्ले और गोल्डबर्ग के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला था। इस मैच में गोल्डबर्ग चोटिल हो गए थे और लैश्ले को स्टॉपेज के कारण एक बड़ी जीत मिली थी। वो एक बार फिर SummerSlam में एक बड़ी जीत दर्ज कर सकते हैं। 1- अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच अंतिम बार SummerSlam में मैच देखने को मिलने वाला है। दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच होगा। उनका यह मुकाबला काफी बढ़िया साबित हो सकता है। पिछले साल भी रोमन ने शो में बतौर चैंपियन एंट्री की थी। रोमन रेंस और जॉन सीना के बीच SummerSlam 2021 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला था। इस मैच में रोमन रेंस ने बड़ी जीत दर्ज की थी और मैच के बाद ब्रॉक लैसनर का शॉकिंग रिटर्न हुआ था। रोमन और ब्रॉक के बीच इसी शो से दुश्मनी शुरू हुई थी और इसका अंत भी यही होगा। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।