डब्लू डब्लू ई(WWE) के नजरिए से देखा जाए तो साल 2020 उनके लिए काफी अहम रहने वाला है। आपको बता दें आने वाले कुछ महीनों के दौरान कंपनी के 5 बड़े सुपरस्टार्स का कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने वाला है। यह देखना काफी रोचक होगा कि क्या ये सभी सुपरस्टार्स कंपनी के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू कराने वाले हैं या फिर इनमें से कुछ सुपरस्टार कंपनी छोड़कर चले जाएंगे।
अगर इनमें से कुछ सुपरस्टार कंपनी छोडकर चले जाते हैं तो हमें WWE के अंदर काफी बदलाव देखने को मिलेगा। हालांकि, WWE नहीं चाहेगी कि ये सुपरस्टार्स कंपनी छोड़कर जाएंगे।
यह भी पढ़े: 5 सुपरस्टार्स जिनके साथ ब्रॉक लैसनर का रॉयल रंबल मैच के दौरान सामना हो सकता है
इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिनका कॉन्ट्रैक्ट इस साल खत्म होने वाला है।
#5 मैंडी रोज
मैंडी रोज मेन रोस्टर में अपने दो साल के करियर के दौरान ज्यादा कुछ करने में नाकाम रही हैं। हालांकि, वर्तमान में वह हैवी मशीनरी के ओटिस के साथ एक रोचक स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं और इस हफ्ते स्मैकडाउन में हैवी मशीनरी के दखल के कारण ही मैंडी रोज, एलेक्सा ब्लिस को हराने में सफल रही थी। यह देखना रोचक होगा कि यह स्टोरीलाइन कब तक जारी रहने वाली है और साथ ही इस स्टोरीलाइन के कारण मैंडी रोज और सोन्या डेविल के दोस्ती में दरार देखने को मिली है और ऐसा लग रहा है कि आने वाले समय में यह जोड़ी टूट सकती है।
आपको बता दें मैंडी रोज का कॉन्ट्रैक्ट इसी साल खत्म होने वाला है, इसलिए यह देखना रोचक होगा कि क्या रोज कंपनी के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट आगे बढ़ाना चाहेंगी। साथ ही यह बात गौर करने वाली है कि क्या WWE रोज के साथ कॉन्ट्रैक्ट आगे बढ़ाने के मूड में है या नहीं?
#4 द रिवाइवल
यह बात किसी से छुपी नहीं है कि द रिवाइवल का WWE करियर काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है। ऐसा लग रहा है कि रिवाइवल कंपनी में अपने पोजीशन से खुश नहीं है और ऐसा लग रहा है कि अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद WWE छोड़ सकते हैं। ऐसा लग रहा है कि कंपनी भी उनके साथ कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू नहीं कराना चाहती।
द रिवाइवल के WWE छोड़कर जाने से शायद कंपनी को ज्यादा नुकसान न हो क्योंकि ऐसा लग रहा है कि कंपनी टैग टीम डिवीजन से अपना ध्यान हटा रही है और इसके अलावा दोनों ही ब्रांड्स में कई बड़े टैग टीम्स की भरमार है।
#3 रे मिस्टीरियो
रे मिस्टीरियो का कॉन्ट्रैक्ट भी साल 2020 में खत्म होने वाला है। लेकिन ऐसा लग रहा है कि वह कंपनी छोड़कर नहीं जाएंगे क्योंकि वह इस वक्त मेन इवेंटर के रूप में काम कर रहे हैं। इसके अलावा वह मिड-कार्ड सुपरस्टार्स को भी बिल्ड करने का शानदार काम कर रहे हैं।
WWE भी मिस्टर 619 को नहीं जाने देना चाहेगी क्योंकि उनके जाने से कंपनी को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
#2 द हार्डी बॉयज
हार्डी बॉयज ने रेसलमेनिया 33 में WWE में वापसी कर टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी। हालांकि कुछ समय बाद उन्हें WWE टेलीविज़न पर काफी कम बार देखा जाने लगा। वर्तमान में भी ये सुपरस्टार्स WWE में दिखाई नहीं दे रहे हैं। इसके अलावा हाल ही में शराब पीकर गाड़ी चलाने के कारण जैफ हार्डी पर पुलिस ने चार्ज लगाया था और शायद इस कारण भी WWE में उनकी वापसी में देरी हो रही है।
वहीं मैट हार्डी भी उनका सही तरह से इस्तेमाल ना किये जाने के कारण नाखुश हैं और ऐसा लग रहा है कि वह कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद कंपनी छोड़ देंगे।
#1 ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर का कॉन्ट्रैक्ट मई के महीनें में खत्म होने वाला है। वह WWE में लगभग सबकुछ हासिल कर चुके हैं लेकिन कुछ लोगों का मानना है कि वह कॉन्ट्रैक्ट ख़त्म होने के बाद कंपनी छोड़ देंगे। लेकिन देखा जाए तो, विंस मैकमैहन शायद ही उन्हें WWE से जाने दें क्योंकि वह कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं और अब भी विंस मैकमैहन किसी पीपीवी को सफल बनाने के लिए उनका इस्तेमाल करते हैं।
साथ ही यह देखना भी काफी रोचक होगा कि क्या लैसनर WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू कराने के इच्छुक हैं या फिर वह कॉन्ट्रैक्ट ख़त्म होने के बाद रिटायरमेंट ले लेंगे।