WWE सुपरस्टार रोमन रेंस और सैमी जेन के इस महामारी में काम न करने के फैसले के कारण WWE को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। यही कारण है कि WWE के पास ब्रॉन स्ट्रोमैन को यूनिवर्सल चैंपियन बनाने और उन्हें ब्रे वायट के साथ फ्यूड कराने के अलावा और कोई चारा नहीं था। यही नहीं, कंपनी ने सैमी जेन से टाइटल वापस लेकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप टूर्नामेंट कराने का फैसला किया ताकि वह इस टूर्नामेंट के माध्यम से किसी दूसरे सुपरस्टार को चैंपियन बना सके।
यह भी पढ़े: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनके साथ एजे स्टाइल्स SmackDown में फ्यूड कर सकते हैं
पिछले कुछ समय में कंपनी ने कई सुपरस्टार्स को रिलीज किया, हालांकि अभी भी कई ऐसे सुपरस्टार्स है जिनका ठीक तरह से इस्तेमाल नहीं किया गया लेकिन वह अभी भी WWE का हिस्सा हैं। इन सुपरस्टार्स की जगह कंपनी ने पिछले कुछ समय में रॉ में कई NXT सुपरस्टार्स का इस्तेमाल किया है जो यह दर्शाता है कि क्रिएटिव टीम इन सुपरस्टार्स को भूल चुकी है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिन्हें क्रिएटिव टीम भूल चुकी है।
5.WWE सुपरस्टार 'बो डैलस'
बो डैलस लंबे वक्त से WWE टेलीविजन पर नहीं दिखाई दिए हैं और आपको बता दें, वह आखिरी बार सितंबर 2019 में टीवी पर दिखाई दिए थे जहां उन्होंने ड्रेक मेवरिक को पिन करके 24/7 चैंपियनशिप जीता था। बो डैलस के टैग टीम पार्टनर कर्टिस एक्सल को अप्रैल के महीने में कंपनी से रिलीज़ कर दिया था लेकिन हैरानी की बात यह है कि बो डैलस अभी भी कंपनी के साथ बने हुए हैं।
बो डैलस का कंपनी में बने रहना यह दर्शाता है कि WWE के पास बो डैलस के जरूर कोई प्लान है और यह देखना रोचक होगा कि कंपनी कब इस प्लान पर काम करना शुरू करने वाली है।