जॉन सीना- WWE New Year's Revolution 2006
WWE Wrestlemania 21 में एक तरफ जॉन सीना ने जॉन ब्रैडशॉ लेफील्ड को हराकर WWE चैंपियनशिप अपने नाम की। वहीं उसी इवेंट में WWE इतिहास का पहला मनी इन द बैंक लैडर मैच हुआ, जिसे ऐज ने जीतकर इतिहास रच दिया था।
New Year's Revolution 2006 तक जॉन चैंपियन बने रहे। शो के मेन इवेंट में जॉन के सिर से खून भी बहने लगा था, लेकिन अंत में उन्होंने हार ना मानते हुए कार्लिटो को एलिमिनेट कर अपने टाइटल को डिफेंड किया। लेकिन उससे चंद सेकेंड बाद ऐज ने Money in the Bank ब्रीफ़केस कैशइन कर चैंपियनशिप अपने नाम की।
Edited by Aakanksha