Create

5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में लड़ने का जरूर मौका मिलना चाहिए 

किंग कॉर्बिन
किंग कॉर्बिन

WWE में हर सुपरस्टार का चैंपियन बनने तक का सफर इतना आसान नहीं होता है और हर सुपरस्टार को चैंपियन बनने के लिए काफी कड़ी मेहनत करती पड़ती है। यही नहीं किसी रेसलर को चैंपियनशिप मैच में लड़ने के लिए उस रेसलर के पास बैकस्टेज टीम का साथ, फैंस के साथ अच्छा कनेक्शन और बेहतरीन इन-रिंग टैलेंट की जरूरत पड़ती है़। हालांकि हर डिजर्विंग सुपरस्टार WWE में वर्ल्ड चैंपियन नहीं बन पाता है क्योंकि किसी भी सुपरस्टार को वर्ल्ड चैंपियन बनाना WWE के हाथों में होता है।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनके बारे में आपको शायद ही पता होगा कि वो पिता बन चुके हैं

जैसा कि आप जानते हैं कि पिछले कुछ महीनों में WWE में कई चैंपियंस देखने को मिले हैं, इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिन्हें WWE में एक बार फिर वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिलना चाहिए लेकिन यह कहना मुश्किल होगा कि इन सभी सुपरस्टार्स को दोबारा कब वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिलने वाला है।

5.किंग कॉर्बिन- WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच

लगातार कई हार से किंग कॉर्बिन का मोमेंटम खोने लगा है लेकिन वह अभी भी WWE के सबसे बड़े हील सुपरस्टार्स में से एक हैं। यह बात किसी से नहीं छुपी है कि फैंस किंग कॉर्बिन से काफी ज्यादा नफरत करते हैं और यही कारण है कि किंग कॉर्बिन के साथ फ्यूड करने के बाद ही रोमन रेंस से नफरत करने वाले फैंस रोमन के साथ आ गए थे। इसी प्रकार अगर ब्रॉन स्ट्रोमैन भी किंग कॉर्बिन से फ्यूड करते हैं तो एक बेबीफेस के रूप में उन्हें काफी फायदा हो सकता है।

किंग कॉर्बिन शायद कभी भी टॉप सुपरस्टार न बन पाए लेकिन हील सुपरस्टार के रूप में उन्होंने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई है इसलिए उन्हें एक बार फिर यूनिवर्सल चैंपियन मैच में लड़ने का मौका जरूर मिलना चाहिए।

4.नाया जैक्स- WWE रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच

पिछली बार जब WWE सुपरस्टार असुका और रॉ विमेंस चैंपियन असुका का मुकाबला हुआ था तो मैच काउंट आउट में समाप्त हो गया था। इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक और मैच कराने की जरूरत है लेकिन ऐसा लग रहा है कि नाया का दुबारा सामना करने से पहले असुका कई दूसरे सुपरस्टार्स के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करेंगी। इस बात में कोई शक नहीं है कि नाया जैक्स WWE की पॉवरहाउस है और उन्हें एक और बार रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिलना चाहिए।

3.बॉबी लैश्ले- WWE चैंपियनशिप मैच

बॉबी लैश्ले WWE में इस वक्त एक बीस्ट के रूप में परफॉर्म कर रहे हैं और वर्तमान समय में वह रिकोशे & सेड्रिक एलेक्जेंडर के साथ फ्यूड मे हैं। यही नहीं लैश्ले को एक बार फिर मोमेंटम मिलना शुरू हो गया और अब वक्त आ चुका है जब उन्हें एक बार फिर WWE चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिलना चाहिए।

अगर लैश्ले इस बार चैंपियन बनने में कामयाब हो जाते हैं तो WWE को उनके रूप में एक नया टॉप सुपरस्टार मिलेगा और एक चैंपियन के रूप में वह आने वाले समय में ब्रॉक लैसनर के साथ फ्यूड भी कर सकते हैं।

2.लेसी इवांस- WWE स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच

WWE सुपरस्टार लेसी इवांस रिंग में काफी शानदार है और उनका फिनिशर मूव भी बेहतरीन है। हालांकि इन सब के बावजूद वह WWE में अभी तक चैंपियन नहीं पाई है और आपको बता दें स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन फ्यूड के दौरान बेली उन्हें हराने में कामयाब रही थी। इस वक्त लेसी इवांस को एक बार फिर स्मैकडाउन विमेंस टाइटल पिक्चर में शामिल करने की सख्त जरूरत है और अगर ऐसा नहीं होता है तो उनका मोमेंटम जल्द ही समाप्त हो सकता है।

1.शायना बैजलर- WWE रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच

इस वक्त WWE रोस्टर में कोई भी ऐसा सुपरस्टार नहीं है जो कि शायना बैजलर से ज्यादा टाइटल मैच में लड़ना डिजर्व करता है। शायना ने रेसलमेनिया 36 और मनी इन द बैंक पीपीवी के बिल्ड-अप के दौरान जिस तरह की परफॉर्मेंस दी थी उससे ऐसा लग रहा था कि वह चैंपियन बन जाएगी।

हालांकि वह चैंपियन नहीं बन पाई और विंस मैकमैहन का मानना है कि वह चैंपियन बनना नहीं डिजर्व करती है। यही नहीं शायना को WWE टीवी से भी हटा दिया गया और यह कहना मुश्किल है कि WWE टेलीविजन पर कब उनकी वापसी हो पाएगी।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Be the first one to comment