WWE में हर समय सुपरस्टार्स के मध्य कोई ना कोई स्टोरीलाइन चल रही होती है। कोई चैंपियनशिप बेल्ट के लिए फाइट कर रहा होता है तो किसी की नॉन-टाइटल फ्यूड भी बड़े आकर्षण का केंद्र बनी होती है। मौजूदा समय में भी WWE में रोमन रेंस (Roman Reigns) से लेकर बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) जैसे बड़े सुपरस्टार्स की फ्यूड्स ने सभी को प्रभावित किया हुआ है।ऐसी कई चैंपियनशिप स्टोरीलाइंस भी रहीं, जिन्हें एक ही चैंपियनशिप मैच मिल पाया है और वो अभी भी टाइटल के लिए रिमैच का इंतज़ार कर रहे हैं। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 5 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिन्हें अभी तक चैंपियनशिप के लिए रिमैच नहीं मिला है।#)WWE सुपरस्टार बॉबी लैश्लेDIMENSIÓN WRESTLING@DMNSN_WRESTLINGSegún @nodqdotcom la lesión de Bobby Lashley en Elimination Chamber 2022 pudo haber sido genuina. Y eso lo explicaría todo.... Nota por: @Betolson134Según @nodqdotcom la lesión de Bobby Lashley en Elimination Chamber 2022 pudo haber sido genuina. Y eso lo explicaría todo.... Nota por: @Betolson https://t.co/1JqA8gHAFtआपको याद दिला दें कि Day1 प्रीमियम लाइव इवेंट में ब्रॉक लैसनर नए WWE चैंपियन बने थे, जिसके बाद उन्हें Royal Rumble 2022 में बॉबी लैश्ले के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना था। ये किसी प्रो रेसलिंग रिंग में लैश्ले और लैसनर के बीच पहला मैच भी रहा, जिसमें लैश्ले जीत दर्ज कर नए चैंपियन बने।उसके बाद Elimination Chamber 2022 के चैंबर मैच में उनका टाइटल दांव पर लगा था, लेकिन वो मैच में चोटिल होने के कारण बैकस्टेज लौट गए थे। इसलिए उस मैच में उन्हें अपनी चैंपियनशिप बेल्ट को डिफेंड करने का मौका ही नहीं मिल पाया। उससे भी खराब बात ये है कि उसके बाद लैश्ले को चैंपियनशिप मैच देने की कोशिश तक नहीं की गई है।#)ब्रॉक लैसनरWWE@WWEWe're taking a trip to Suplex City at #WrestleMania 38!#RomanVsBrock #TeamBrock @BrockLesnar @WWERomanReigns @HeymanHustle2770594We're taking a trip to Suplex City at #WrestleMania 38!#RomanVsBrock #TeamBrock @BrockLesnar @WWERomanReigns @HeymanHustle https://t.co/C3elMCMKCMबॉबी लैश्ले के बाहर होने के बाद Elimination Chamber 2022 के चैंबर मैच को जीतकर ब्रॉक लैसनर नए WWE चैंपियन बने थे और WrestleMania 38 तक बने रहे। मेनिया में द बीस्ट का टाइटल यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के खिलाफ टाइटल यूनिफिकेशन मैच में दांव पर लगा था।WrestleMania के मेन इवेंट में रोमन जीत दर्ज कर WWE अनडिस्प्यूटेड चैंपियन बने और कंपनी के दोनों टॉप टाइटल्स अभी भी उन्हीं के पास हैं। उस हार के बाद लैसनर टीवी पर नजर नहीं आए हैं, इसलिए अभी के लिए ये कह पाना मुश्किल है कि लैसनर को कब उनका चैंपियनशिप रिमैच मिलेगा।#)फिन बैलरFinn Bálor@FinnBalor#finnart x @NadunSankalpa44356272#finnart x @NadunSankalpa4 https://t.co/PJz4yIiYUbजब फिन बैलर, WrestleMania 38 से पूर्व फरवरी महीने के एक Raw एपिसोड में डेमियन प्रीस्ट को हराकर नए WWE यूएस चैंपियन बने तो उम्मीद की जाने लगी थी कि उन्हें बड़ा पुश मिलने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि उस समय प्रीस्ट को अच्छा मोमेंटम हासिल था और उनके खिलाफ चैंपियनशिप जीत से किसी भी सुपरस्टार को फायदा ही होता।बैलर को चैंपियन रहते बहुत बेकार तरीके से बुक किया गया और आखिरकार मेनिया के बाद थ्योरी के खिलाफ अपने टाइटल को हार बैठे। उस हार के बाद बैलर को इस टाइटल फ्यूड से पूरी तरह बाहर कर दिया गया और फिलहाल के लिए दूर-दूर तक उन्हें यूएस चैंपियनशिप रिमैच मिलता दिखाई नहीं दे रहा है।#)डेमियन प्रीस्टDamian Priest@ArcherOfInfamyALL RISE! ⚖️ #TheJudmentDay ⚖️ twitter.com/WWE/status/152…WWE@WWE.@RheaRipley_WWE takes her place alongside @EdgeRatedR and @ArcherOfInfamy as part of #TheJudgmentDay. #WWERaw77997.@RheaRipley_WWE takes her place alongside @EdgeRatedR and @ArcherOfInfamy as part of #TheJudgmentDay. #WWERaw https://t.co/DEIsTprNOAALL RISE! ⚖️ #TheJudmentDay ⚖️ twitter.com/WWE/status/152…जैसा कि हमने आपको बताया कि WrestleMania 38 से ठीक पहले डेमियन प्रीस्ट का WWE यूएस टाइटल हार जाना काफी फैंस के लिए बहुत चौंकाने वाला लम्हा रहा। लोगों को उम्मीद थी कि प्रीस्ट मेनिया में अपने टाइटल को डिफेंड करने उतरेंगे और उनके टाइटल डिफेंस को बहुत यादगार बनाने की कोशिश की जाएगी।मगर वो फरवरी महीने के एक Raw एपिसोड में फिन बैलर के हाथों अपनी चैंपियनशिप हार गए थे। ऐसा लगने लगा था जैसे अब उनका पुश खत्म हो जाएगा, लेकिन WWE ने उन्हें ऐज के फैक्शन से जोड़कर और भी बड़ा पुश दिया है। प्रीस्ट अब बड़े हील सुपरस्टार के रूप में उभर कर सामने आ रहे हैं, लेकिन ये भी गौर करने वाली बात रही कि उन्हें यूएस चैंपियनशिप के लिए दोबारा चैलेंज करने का मौका मिला ही नहीं।#)बैकी लिंचThe Man@BeckyLynchWWECHAOS!!!! But I will prevail!! #RAW6090539CHAOS!!!! But I will prevail!! #RAWकई महीनों तक Raw विमेंस चैंपियन बने रहने के बाद बैकी लिंच, WrestleMania 38 में बियांका ब्लेयर के हाथों अपना टाइटल हार बैठी थीं। ऐसा प्रतीत होने लगा था जैसे बैकी अब चैंपियनशिप स्टोरीलाइन से दूर हो गई हैं, लेकिन इस हफ्ते Raw में उनकी चैंपियनशिप के लिए नंबर-1 कंटेंडर बनने के लिए असुका से भिड़ंत हुई। हालांकि उस मैच में असुका विजयी रहीं, लेकिन मैच के दौरान उनकी बियांका ब्लेयर के साथ बहस दर्शा रही थी कि बैकी को जल्द ही चैंपियनशिप रिमैच मिल सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।