सैंटिना मारेला खुद के कोबरा मूव में फंसी- WWE Royal Rumble 2020
Ad
Ad
सैंटिनो मारेला पहली बार WWE Wrestlemania 25 में सैंटिना मारेला के किरदार में नजर आए, जहां उन्होंने आखिर में बेथ फीनिक्स को अंत में एलिमिनेट कर बैटल रॉयल को अपने नाम किया। उसके बाद वो 2020 के विमेंस Royal Rumble मैच में एक बार फिर उसी किरदार में नजर आए।
उन्होंने नंबर-29 पर एंट्री ली, लेकिन नटालिया और बेथ फीनिक्स उनका पहले से इंतज़ार कर रही थीं। वो फीनिक्स और नटालिया को कोबरा मूव लगाने ही वाली थीं, तभी उन्होंने अपने कोबरा का मुंह अपनी तरफ किया। इस वजह से वो अपने ही मूव के कारण मैच से बाहर हो चली।
Edited by Aakanksha