मैट हार्डी- WWE Royal Rumble 2018
Ad
Ad
Wrestlemania 33 में मैट हार्डी ने लंबे समय बाद WWE में वापसी की थी। Survivor Series 2017 के बाद उनकी दुश्मनी ब्रे वायट से शुरू हुई और 2018 Royal Rumble मैच में भी इनकी दुश्मनी जारी रही। हार्डी ने उस मैच में नंबर-19 पर एंट्री ली थी।
रुसेव को एलिमिनेट करने के बाद उन्होंने एक-दूसरे को खूब क्षति पहुंचाई। वायट उस समय समय तक रिंग में 20 मिनट से भी अधिक समय बिता चुके थे। हार्डी ने उन्हें एलिमिनेट किया, लेकिन वायट को एलिमिनेट करने के दौरान हार्डी खुद की बॉडी को बैलेंस नहीं कर पाए, इस कारण खुद भी मैच से बाहर हो गए।
Edited by Aakanksha