WWE के दुनिया में करोड़ों फैंस हैं, जिनकी नजरें कंपनी में घटित हो रही छोटी-छोटी चीजों पर भी बनी रहती हैं। वहीं अक्सर साल के बड़े इवेंट्स में कुछ सुपरस्टार्स की स्पेशल एंट्रेंस भी देखी जाती रही है। कई बड़े सुपरस्टार्स तो गाड़ी, मोटरसाइकिल और यहां तक की WWE में बड़े ट्रक लेकर भी एंट्री कर चुके हैं।महंगी गाड़ियां और मोटरसाइकिल देखना भला किसे पसंद नहीं, वहीं अपने पसंदीदा WWE सुपरस्टार्स को उन्हीं गाड़ियों और मोटरसाइकिलों पर बैठकर एंट्री लेते देखना फैंस के लिए यादगार लम्हा बन जाता है। 90 के दशक और कुछ समय के लिए 2000 के दशक में भी सुपरस्टार्स को अक्सर ऐसा करते देखा जाता था।ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जिनके 3 या उससे ज्यादा बच्चे हैंमगर पिछले कुछ सालों में इस तरह की एंट्रेंस में भारी कमी आई है। फिर भी इस आर्टिकल में हम उन 5 बड़े WWE सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे जिनकी गाड़ी और मोटरसाइकिलों पर ली गई एंट्री WWE यूनिवर्स के लिए आज भी यादगार बनी हुई है।ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जो शादी से पहले ही माता-पिता बन गएWWE दिग्गज जॉन सीना की कार से जबरदस्त एंट्रीWWE Royal Rumble 2007 के बाद जॉन सीना की दुश्मनी शॉन माइकल्स से शुरू हुई। आगे चलकर इसी स्टोरीलाइन ने WrestleMania 23 में मैच का रूप लिया था, जिसमें सीना ने माइकल्स को सबमिशन से हराकर अपनी WWE चैंपियनशिप बेल्ट को डिफेंड किया था। मैच जबरदस्त रहा, लेकिन इस मैच से ज्यादा यादगार जॉन सीना की एंट्रेंस रही।पहले एरीना से बाहर का सीन दिखाया गया, जिसमें गाड़ी बहुत तेजी से एरीना की ओर बढ़ रही थी। गाड़ी को ड्रिफ्ट करवाते हुए सीना एरीना में दाखिल हुए और शीशे को तोड़कर उन्होंने धमाकेदार एंट्री ली थी। कुछ ही सेकेंड बाद सीना बाहर आए और कहा 'द चैंम्प' अब आ चुका है।ये भी पढ़ें: 10 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE ने दूसरे देश का नागरिक बना दियाWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।