WWE के चेयरमैन ऑफ द बोर्ड विंस मैकमैहन (Vince McMahon) आज भी कंपनी में हर चीज का ध्यान रखते हैं और उनकी मर्जी के बिना कोई भी कदम नहीं लिया जाता है। इस हफ्ते रेसलर्स की रिलीज हो या अप्रैल और पिछले साल अप्रैल में हुई रिलीज हों, इन सबमें उनकी अनुमति चाहिए होती है।ये भी पढ़ें: 10 बातें जो हमें पूर्व WWE सुपरस्टार एलिस्टर ब्लैक के ट्विच स्ट्रीम से मालूम हुईविंस हर फैसले के साथ साथ रेसलर्स की तारीफ और उनके प्रति अपनी नाराजगी को बेहद स्पष्ट रूप से दर्शाते हैं। उन्होंने WrestleMania 37 के बाद केविन ओवेंस पर नारजगी जाहिर की थी। इसके पीछे क्या कारण था ये तो मालूम नहीं पर आइए आपको बताते हैं उन रेसलर्स के बारे में जिन्हें इसका सामना करना पड़ा।#5 WWE सुपरस्टार और फिल्म अभिनेता बतिस्ता2005 से 2010 के बीच अगर जॉन सीना कंपनी का चेहरे बन गए तो वहीं बतिस्ता को भी एक बराबर सम्मान मिला और उन्होंने इस दौरान काफी अच्छे मैच लड़े। 2008 में इनकी विंस से बहस हो गई जिसके बाद बतिस्ता ने रेसलिंग से दूरियाँ बना ली और वो अपने कॉन्ट्रैक्ट को बीच में ही छोड़कर चले गए थे।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने बड़े खिलाड़ियों को मैच के लिए चुनौती दी हैदरअसल वो क्रिस जैरिको के साथ लड़ाई कर रहे थे और 2008 में खुद पर ब्लेड का इस्तेमाल करना मना कर दिया था। विंस इस गलती से बेहद नाराज हुए और जब बतिस्ता बैकस्टेज गए तो विंस मैकमैहन ने उनसे तेज आवाज में बात की। ये बात बतिस्ता को नागवार गुजरी और वो कॉन्ट्रैक्ट के बीच में ही WWE से चले गए।ये भी पढ़ें: 5 WWE रेसलर्स जिन्होंने एक ड्रेस को सिर्फ एक बार ही पहना हैकृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!