5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने प्रेग्नेंट होने का नाटक किया था 

Lana and Rusev call on WWE's UK fans to show their appreciation ...

मनी इन द बैंक के बाद रॉ के एपिसोड के साथ कई फैंस सरप्राइज हो गए। कंपनी ने ये बताया कि अगले हफ्ते से दोनों ब्रांड्स के बीच इनविटेशन फॉर्म के मुकाबले होंगे। किंग कॉर्बिन (King Corbin) ने WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर को चैंपियनशिप के लिए पहले ही चैलेंज दे दिया है।

Ad

ये भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जिन्हें जल्द ही WWE चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिल सकता है

शो में बैकी लिंच (Becky Lynch) ने भी फैंस को अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बताया। खैर जहां ये घोषणा सच्ची थी, WWE इतिहास में कई बार फैंस को बेवक़ूफ़ बभी बनाया गया है। आइये जानते हैं उन 5 मौकों के बारे में जब रेसलर्स ने अपनी नकली प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी।

#5 लाना

Lana played the pregnancy card in her love triangle

कुछ महीनों पहले लाना ने रिंग में आकर फैंस को बताया था कि वो प्रेग्नेंट हैं। उन्होंने कहा कि उनके बच्चे को कोख में आए 9 हफ्ते हो चुके हैं मगर वो सिर्फ 7 हफ़्तों से भी बॉबी लैश्ले के साथ रिलेशनशिप में हैं।

Ad

आगे जाकर पता लगता है कि उन्होंने ये सिर्फ रुसेव को पिटवाने के लिए कहा था और सब झूठ था।

#4 लिटा

Lita has had many kayf relationships in WWE

लिटा ने 2004 में फैंस को बताया कि वो जल्द ही माँ बनने वाली हैं। उस समय वो असलियत में मैट हार्डी के साथ रिलेशनशिप में थीं।

Ad

रॉ के एक एपिसोड के दौरान लिटा ने बताया वो प्रेग्नेंट हैं और इससे हार्डी काफी खुश हो गए थे। तभी केन रिंग में आते हैं और बताते हैं कि बच्चे के असली बाप वो हैं।

#3 स्टैफनी मैकमैहन

The Game was once tricked by Stephanie McMahon

स्टैफनी मैकमैहन ने 2002 में ट्रिपल एच से अपनी शादी को बचाने के लिए प्रेग्नेंट होने का ड्रामा किया। अगले ही हफ्ते ये फिर से शादी की कस्मे खाने वाले थे मगर उस दौरान ट्रिपल एच को सच पता लग जाता है। वह मैकमैहन को छोड़कर चले जाते हैं।

Ad

#2 मिस हैनकॉक

Miss Hancock almost had an in-ring wedding

मिस हैनकॉक को फैंस स्टेसी कैब्लर के नाम से भी जानते हैं। वह असलियत में और स्टोरीलाइन में एक समय डेविड फ्लेयर के साथ रिलेशनशिप में थीं। एक रेसलिंग मैच के बाद उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बताया।

Ad

रिंग में फ्लेयर और उनकी शादी हो गई मगर फिर हैनकॉक ने बताया कि बच्चे के असली बाप वो नहीं है।इस राज़ का पता आजतक फैंस को नहीं चला क्योंकि WWE ने बीच में ही कहानी को बंद कर दिया था।

#1 मे यंग

Mae Young with Sensual Chocolate

मे यंग एक समय पर मार्क हेनरी के साथ रिलेशनशिप में थी। इन्होने 77 साल की उम्र में अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की। हालांकि ये सब झूठ था। उन्होंने एक बच्चे को जन्म जरूर दिया मगर वो सिर्फ एक हाथ था।

2012 में भी यंग प्रेग्नेंट हुई और इस बार उन्होंने "बेबी न्यू ईयर" को जन्म दिया जो हॉर्न्सवोगल थे।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications