मनी इन द बैंक के बाद रॉ के एपिसोड के साथ कई फैंस सरप्राइज हो गए। कंपनी ने ये बताया कि अगले हफ्ते से दोनों ब्रांड्स के बीच इनविटेशन फॉर्म के मुकाबले होंगे। किंग कॉर्बिन (King Corbin) ने WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर को चैंपियनशिप के लिए पहले ही चैलेंज दे दिया है।
ये भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जिन्हें जल्द ही WWE चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिल सकता है
शो में बैकी लिंच (Becky Lynch) ने भी फैंस को अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बताया। खैर जहां ये घोषणा सच्ची थी, WWE इतिहास में कई बार फैंस को बेवक़ूफ़ बभी बनाया गया है। आइये जानते हैं उन 5 मौकों के बारे में जब रेसलर्स ने अपनी नकली प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी।
#5 लाना
कुछ महीनों पहले लाना ने रिंग में आकर फैंस को बताया था कि वो प्रेग्नेंट हैं। उन्होंने कहा कि उनके बच्चे को कोख में आए 9 हफ्ते हो चुके हैं मगर वो सिर्फ 7 हफ़्तों से भी बॉबी लैश्ले के साथ रिलेशनशिप में हैं।
आगे जाकर पता लगता है कि उन्होंने ये सिर्फ रुसेव को पिटवाने के लिए कहा था और सब झूठ था।