5 सुपरस्टार्स जिनके ज्यादा समय तक WWE से दूर रहने की वजह से फैंस की उनमें दिलचस्पी खत्म हो गई 

सीएम पंक और द फीन्ड
सीएम पंक और द फीन्ड

4- WWE सुपरस्टार शेमस

शेमस
शेमस

शेमस का WWE में साल 2016 से साल 2019 तक रन काफी शानदार रहा था। इस दौरान उन्होंने 4 मौकों पर Raw टैग टीम चैंपियनशिप जबकि एक मौके पर SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी। साल 2019 में WrestleMania 35 के बाद कंकशन का शिकार होने की वजह से शेमस की सिजेरो के साथ जोड़ी टूट गई थी।

हालांकि, शेमस कुछ ही महीनों में इंजरी से उबर गए थे लेकिन उनकी साल 2020 में वापसी हुई। शेमस के ब्रेक पर होने के दौरान सिजेरो एक बार फिर सिंगल्स स्टार बनकर उभरे थे इसलिए फैंस को शेमस के वापसी में कोई दिलचस्पी नहीं रह गई थी। हालांकि, वापसी के बाद ड्रू मैकइंटायर से फ्यूड करने की वजह से शेमस को काफी फायदा हुआ और वर्तमान समय में वह यूएस चैंपियन बन गए हैं।

3- WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन

रैंडी ऑर्टन
रैंडी ऑर्टन

रैंडी ऑर्टन को साल 2015 में कूड़ा फेंकने के दौरान शोल्डर इंजरी हो गई थी। इस वजह से उन्हें करीब एक साल तक एक्शन तक दूर रहना पड़ा था। WrestleMania 32 में ऑर्टन की कमी जरूर महसूस हुई थी लेकिन ऐसा लग रहा था कि फैंस को ऑर्टन के वापसी को लेकर कोई दिलचस्पी नहीं रह गई थी।

इसके बाद SummerSlam 2016 से पहले रैंडी ऑर्टन के वापसी की घोषणा हुई और खुलासा हुआ कि इस पीपीवी में ऑर्टन, लैसनर का सामना करेंगे। इस मैच में ब्रॉक ने ऑर्टन पर बुरी तरह हमला करते हुए उन्हें खून से लथपथ कर दिया था। हालांकि, मैच में लैसनर के हाथों बुरी तरह पिटने के बावजूद ऑर्टन ने जल्द ही WWE में मोमेंटम हासिल कर लिया।

Quick Links