5 सुपरस्टार्स जिनके ज्यादा समय तक WWE से दूर रहने की वजह से फैंस की उनमें दिलचस्पी खत्म हो गई 

सीएम पंक और द फीन्ड
सीएम पंक और द फीन्ड

2- WWE लैजेंड गोल्डबर्ग

गोल्डबर्ग
गोल्डबर्ग

गोल्डबर्ग ने करीब 12 साल बाद साल 2016 में WWE में वापसी की थी और वापसी के बाद उन्हें तुरंत काफी सफलता मिली और Survivor Series में उन्होंने ब्रॉक लैसनर को केवल 1 मिनट 26 सेकेंड में हरा दिया था। इसके बाद Royal Rumble 2017 में उनकी वापसी हुई और इसके बाद वह यूनिवर्सल चैंपियन बने और WrestleMania 33 में लैसनर उन्हें हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बने।

यह गोल्डबर्ग के रिटायरमेंट लेने का बिल्कुल सही समय था लेकिन उन्होंने मैच लड़ना जारी रखा और द अंडरटेकर के खिलाफ हुआ उनका ड्रीम मैच काफी बेकार था। इसके बाद वह एक बार फिर यूनिवर्सल चैंपियन बने थे। वहीं, गोल्डबर्ग हाल ही में Royal Rumble 2021 में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ मैच लड़ने के बाद एक बार फिर स्क्रीन से गायब हो गए। देखा जाए तो फैंस को अब गोल्डबर्ग की WWE में वापसी में कोई दिलचस्पी नहीं रह गई है।

1- पूर्व WWE स्टार सीएम पंक

सीएम पंक
सीएम पंक

सीएम पंक ने साल 2014 में WWE छोड़ने का फैसला किया था और उन्हे WWE छोड़े हुए 7 साल से ज्यादा समय बीत चुका है। पंक के कंपनी छोड़ने के बाद शुरूआती सालों में फैंस पंक को WWE में वापसी करते हुए देखना चाहते थे लेकिन वर्तमान समय में फैंस को पंक के WWE में वापसी में कोई रूचि नहीं रह गई है।

आपको बता दें, WWE में पंक को विंस मैकमैहन से ज्यादा ट्रिपल एच के साथ समस्या थी। वर्तमान समय में पंक के कंपनी में वापसी करने की संभावना न के बराबर रह गई है और ऐसा लग रहा है कि फैंस को भी अब सीएम पंक की कोई परवाह नहीं है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now