रेसलिंग बिजनेस में शामिल होना और इसका हिस्सा बने रहना काफी कठिन है। WWE सुपरस्टार्स को कंपनी में टॉप पोजिशन पर पहुंचने के लिए सालों तक बेहतरीन परफॉर्म करना पड़ता है और जो WWE सुपरस्टार्स ऐसा नही कर पाते, उनके लिए कंपनी में काफी मुश्किलें खड़ी हो जाती है। आपको बता दें, बेहतर परफॉर्म न करने की स्थिति में या तो सुपरस्टार्स को लोअर मिड-कार्ड में धकेल दिया जाता है या फिर उन्हें कंपनी से रिलीज भी कर दिया जाता है।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो 2021 विमेंस रॉयल रंबल जीतने के सबसे बड़े दावेदार हैंइस साल कोरोना महामारी फैलने के बाद जब WWE को काफी नुकसान हो रहा था तो कंपनी ने खर्च में कटौती करने के लिए उन सुपरस्टार्स को रिलीज करने का फैसला किया जो बेहतर परफॉर्म नही कर रहे थे। हालांकि, WWE अकसर सुपरस्टार्स को रिलीज करती रहती है लेकिन कुछ सुपरस्टार्स ऐसे भी हुए जिन्होंने दुबारा वापसी करते हुए कंपनी में अपनी छाप छोड़ी। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्होंने कंपनी द्वारा रिलीज किये जाने के बाद WWE में दमदार वापसी की।5- WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायरIt’s easy to talk about what’s next. But for tonight I’m thinking about what it is. Proud of my match tonight on #WWERaw. I’m never going to take this responsibility or this feeling for granted pic.twitter.com/cm4gQYtRVe— Drew McIntyre (@DMcIntyreWWE) November 17, 2020आज से करीब 6 साल पहले ड्रू मैकइंटायर उन कुछ सुपरस्टार्स में शामिल थे जिन्हें कंपनी ने रिलीज करने का फैसला किया था। आपको बता दें, उस वक्त मैकइंटायर कई सालों से WWE का हिस्सा थे और विंस मैकमैहन ने उन्हें भविष्य का सुपरस्टार भी कहा था इसलिए उन्हें कंपनी से रिलीज किये जाने का फैसला काफी चौंकाने वाला था।ये भी पढ़ें: 7 सुपरस्टार्स जिन्हें आप नहीं जानते WWE TLC मैच में लड़ चुके हैंMy old trademark flying nothingBest photoshop wins a prize (there’s no prize) pic.twitter.com/PoVrZBv6qb— Drew McIntyre (@DMcIntyreWWE) October 15, 2020द स्कॉटिश साइकोपैथ कंपनी से रिलीज किये जाने के बावजूद भी निराश नहीं हुए और उन्होंने कई दूसरे रेसलिंग प्रमोशन में काम करके अपना नाम बनाया। इसके बाद उन्होंने NXT के जरिए एक बार फिर WWE में अपनी वापसी की और मेन रोस्टर में आने के बाद वह न सिर्फ रॉयल रंबल विनर बने बल्कि वह रेसलमेनिया जैसे बड़े स्टेज पर ब्रॉक लैसनर को हराकर नए WWE चैंपियन बने।