WWE के शोज़ में 16 जुलाई के स्मैकडाउन (SmackDown) एपिसोड में लाइव क्राउड की वापसी हुई थी, लेकिन उससे पहले Thunderdome एरा में काफी सुपरस्टार्स को अच्छा प्रदर्शन करने में दिक्कतें आ रही थीं। इसके बावजूद कुछ सुपरस्टार्स लाइव ऑडियंस की गैरमौजूदगी में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहे थे।
Thunderdome एरा में बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) एक मेन इवेंट सुपरस्टार बनकर उभरे, रोमन रेंस (Roman Reigns) कंपनी के सबसे बड़े हील सुपरस्टार बने, बिग ई (Big e) को मेन इवेंट स्टेटस। वहीं डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) और रिडल (Riddle) के रूप में 2 फ्यूचर WWE चैंपियन सुपरस्टार्स भी उभर कर सामने आए हैं।
किसी सुपरस्टार का चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में शामिल होना कोई चौंकाने वाली बात नहीं, लेकिन अगर वही सुपरस्टार कुछ ही महीनों के अंदर 1 से ज्यादा टाइटल फ्यूड्स में शामिल हो जाए तो ये जरूर बेहद चौंकाने वाली बात है। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 5 WWE सुपरस्टार्स के बारे में बताएंगे, जिन्होंने इस साल एक से ज्यादा चैंपियनशिप के लिए मैच लड़े हैं।
WWE सुपरस्टार केविन ओवेंस
साल 2020 के आखिरी सत्र में केविन ओवेंस की दुश्मनी WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस से शुरू हुई थी। उस समय ओवेंस ने TLC 2020, उससे अगले SmackDown एपिसोड और Royal Rumble 2021 में भी रेंस को उनके टाइटल के लिए चैलेंज किया था, मगर तीनों मैचों में उन्हें हार झेलनी पड़ी।
उसके बाद कुछ समय तक WWE आईसी चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में शामिल रहे और SmackDown के एपिसोड्स में कई बार उस समय के चैंपियन अपोलो क्रूज को चैलेंज किया, लेकिन इस बार भी उन्हें सभी चैंपियनशिप मैचों में हार का सामना करना पड़ा।
फिलहाल वो किसी टाइटल फ्यूड का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन हैप्पी कॉर्बिन के खिलाफ स्टोरीलाइन फैंस के लिए मनोरंजक साबित हो रही है। मगर ये भी बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि ओवेंस vs कॉर्बिन स्टोरीलाइन उस लेवल तक नहीं पहुंच पाई है, जिससे उन्हें Extreme Rules 2021 के मैच कार्ड जगह मिल सके।
बिग ई
बिग ई इस साल की शुरुआत में WWE आईसी चैंपियन बने हुए थे, जिसे उन्होंने इस साल अपोलो क्रूज, शिंस्के नाकामुरा और सैमी जेन के खिलाफ भी डिफेंड किया था। वहीं WrestleMania 37 में वो क्रूज के हाथों अपनी चैंपियनशिप बेल्ट हार बैठे। उसके कुछ समय बाद तक वो इसी WWE आईसी चैंपियनशिप स्टोरीलाइन का हिस्सा बने रहे।
Money in the Bank 2021 पीपीवी में लैडर मैच को जीतकर ब्रीफ़केस अपने नाम किया, जिसे उन्होंने 13 सितंबर के Raw एपिसोड में बॉबी लैश्ले पर कैशइन किया था। उनका कैशइन सफल रहा और अब वो नए WWE चैंपियन बन चुके हैं।
ड्रू मैकइंटायर
ड्रू मैकइंटायर ने साल 2021 की शुरुआत WWE चैंपियन रहते हुए की थी। मैकइंटायर, कीथ ली और गोल्डबर्ग जैसे नामी सुपरस्टार्स के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड कर चुके थे, लेकिन Elimination Chamber पीपीवी में द मिज ने Money in the Bank ब्रीफ़केस कैशइन कर टाइटल अपने नाम कर लिया था।
Hell in a Cell 2021 तक भी वो WWE चैंपियनशिप फ्यूड का हिस्सा बने हुए थे। जिसके बाद उनकी जिंदर महल के साथ स्टोरीलाइन शुरू हुई, जिन पर मैकइंटायर ने SummerSlam में बड़ी जीत प्राप्त की थी। उसके कुछ दिन बाद स्कॉटिश सुपरस्टार ने ट्रिपल थ्रेट मैच में डेमियन प्रीस्ट को WWE यूएस टाइटल के लिए चैलेंज किया था, मगर मैकइंटायर को उस मैच में हार मिली थी।
रैंडी ऑर्टन
इस साल रैंडी ऑर्टन ने अपना सबसे पहला चैंपियनशिप मैच Elimination Chamber पीपीवी में लड़ा था। ऑर्टन उस पीपीवी में हुए Elimination Chamber WWE चैंपियनशिप मैच का हिस्सा रहे थे, जिसमें उन्हें हार मिली थी। वहीं WrestleMania 37 के बाद उनकी द फीन्ड और एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ फ्यूड को भी अंतिम रूप दे दिया गया।
उसके बाद रिडल ने ऑर्टन के सामने टैग टीम (RK-Bro) बनाने का ऑफर रखा, द वाइपर ने पहले तो ऑफर को ठुकरा दिया था लेकिन बाद में स्वीकार कर लिया। इसी का नतीजा है कि SummerSlam 2021 में ऑर्टन और रिडल, एजे स्टाइल्स और ओमोस की टीम को हराकर नए Raw टैग टीम चैंपियंस बने थे।
बॉबी लैश्ले
बॉबी लैश्ले इस साल की शुरुआत में WWE यूएस चैंपियन थे और Elimination Chamber पीपीवी में रिडल उन्हें हराकर नए यूएस चैंपियन बन गए थे। उसके तुरंत बाद लैश्ले WWE चैंपियनशिप स्टोरीलाइन का हिस्सा बने। इस बीच 1 मार्च 2021 का Raw एपिसोड लैश्ले के करियर का सबसे खास दिन बना क्योंकि इसी दिन वो पहली बार WWE चैंपियन बने थे।
लैश्ले 13 सितंबर 2021 के Raw एपिसोड तक चैंपियन बने रहे क्योंकि इसी एपिसोड में बिग ई, लैश्ले पर ब्रीफ़केस कैशइन कर नए चैंपियन बने हैं। इसके अलावा कुछ हफ्ते पहले उन्होंने MVP के साथ टीम बनाकर Raw टैग टीम चैंपियंस रिडल और रैंडी ऑर्टन को भी चैलेंज किया था।