WWE के शोज़ में 16 जुलाई के स्मैकडाउन (SmackDown) एपिसोड में लाइव क्राउड की वापसी हुई थी, लेकिन उससे पहले Thunderdome एरा में काफी सुपरस्टार्स को अच्छा प्रदर्शन करने में दिक्कतें आ रही थीं। इसके बावजूद कुछ सुपरस्टार्स लाइव ऑडियंस की गैरमौजूदगी में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहे थे।Thunderdome एरा में बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) एक मेन इवेंट सुपरस्टार बनकर उभरे, रोमन रेंस (Roman Reigns) कंपनी के सबसे बड़े हील सुपरस्टार बने, बिग ई (Big e) को मेन इवेंट स्टेटस। वहीं डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) और रिडल (Riddle) के रूप में 2 फ्यूचर WWE चैंपियन सुपरस्टार्स भी उभर कर सामने आए हैं।किसी सुपरस्टार का चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में शामिल होना कोई चौंकाने वाली बात नहीं, लेकिन अगर वही सुपरस्टार कुछ ही महीनों के अंदर 1 से ज्यादा टाइटल फ्यूड्स में शामिल हो जाए तो ये जरूर बेहद चौंकाने वाली बात है। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 5 WWE सुपरस्टार्स के बारे में बताएंगे, जिन्होंने इस साल एक से ज्यादा चैंपियनशिप के लिए मैच लड़े हैं।WWE सुपरस्टार केविन ओवेंसTheAaronBRAND, head of the wrestling twltter table@AaronIsTheBrand8.) Roman Reigns (c) (w/ Heyman) vs Kevin Owens- Royal Rumble 2021 (Last Man Standing match for the WWE Universal Championship; ****1/4)Oh boy, this was a phenomenal piece of business. Owens pulling out all sorts of death-defying stunts, a golf cart HIT & RUN. Awkward end botch4:02 AM · Jul 20, 202128.) Roman Reigns (c) (w/ Heyman) vs Kevin Owens- Royal Rumble 2021 (Last Man Standing match for the WWE Universal Championship; ****1/4)Oh boy, this was a phenomenal piece of business. Owens pulling out all sorts of death-defying stunts, a golf cart HIT & RUN. Awkward end botch https://t.co/gi3zs3D9Ykसाल 2020 के आखिरी सत्र में केविन ओवेंस की दुश्मनी WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस से शुरू हुई थी। उस समय ओवेंस ने TLC 2020, उससे अगले SmackDown एपिसोड और Royal Rumble 2021 में भी रेंस को उनके टाइटल के लिए चैलेंज किया था, मगर तीनों मैचों में उन्हें हार झेलनी पड़ी।उसके बाद कुछ समय तक WWE आईसी चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में शामिल रहे और SmackDown के एपिसोड्स में कई बार उस समय के चैंपियन अपोलो क्रूज को चैलेंज किया, लेकिन इस बार भी उन्हें सभी चैंपियनशिप मैचों में हार का सामना करना पड़ा।Xylot Themes@XylotThemesApollo Crews vs Kevin Owens for the Intercontinental Championship is underway!! #WWEThunderdome #Smackdown6:29 AM · Apr 24, 2021Apollo Crews vs Kevin Owens for the Intercontinental Championship is underway!! #WWEThunderdome #Smackdown https://t.co/0hf4LjNS43फिलहाल वो किसी टाइटल फ्यूड का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन हैप्पी कॉर्बिन के खिलाफ स्टोरीलाइन फैंस के लिए मनोरंजक साबित हो रही है। मगर ये भी बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि ओवेंस vs कॉर्बिन स्टोरीलाइन उस लेवल तक नहीं पहुंच पाई है, जिससे उन्हें Extreme Rules 2021 के मैच कार्ड जगह मिल सके।