इस हफ्ते WWE रॉ (Raw) के आयोजन से पहले पिछले दो हफ्ते रेड ब्रांड के बेहतरीन एपिसोड देखने को मिले थे इसलिए इस हफ्ते के शो से भी फैंस को काफी उम्मीदें थी। हालांकि, यह शो फैंस की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा नहीं पाया था। भले ही, इस हफ्ते Raw का शो कुछ खास नहीं था लेकिन इस शो के दौरान कुछ पॉजिटिव चीजें जरूर देखने को मिली थी।ये भी पढ़ें: 5 बड़े WWE सुपरस्टार्स की बीवियां और वो क्या काम करती हैंइस हफ्ते रेड ब्रांड के शो के दौरान भी रिडल ने फैंस का मनोरंजन करना जारी रखा। वहीं, कोफी किंग्सटन को इस हफ्ते के शो के दौरान मजबूत सुपरस्टार के रूप में बुक किया गया। इसके अलावा आर ट्रुथ ने भी अपने कारनामों से फैंस का काफी मनोरंजन किया था। इस हफ्ते के शो की सबसे बड़ी खास बात यह रही कि उन सुपरस्टार्स को लाइमलाइट में आने का मौका दिया गया जिन्हें पिछले कुछ वक्त से इग्नोर किया जा रहा था। 5- WWE टैग टीम लूचा हाउस पार्टीPure VICIOUSNESS on display from @MACEtheWRESTLER & @TBARRetribution. #WWERaw pic.twitter.com/vybEF2VjAc— WWE Universe (@WWEUniverse) July 6, 2021लूचा हाउस पार्टी में कुछ टैलेंटेड सुपरस्टार्स शामिल हैं जिनकी इन-रिंग स्किल्स कमाल की है लेकिन इस टीम को उनके टैलेंट के अनुसार मौके नहीं मिल पा रहे थे। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि Raw में अब इस टीम का ठीक तरह से इस्तेमाल होने वाला है। आपको बता दें, इस हफ्ते Raw में लूचा हाउस पार्टी के ग्रेन मेटालिक और लिंस डोराडो ने टी-बार & मेस को हराकर सभी को हैरान कर दिया था।ये भी पढ़ें: चैंपियनशिप मैच में फेमस सुपरस्टार की चौंकाने वाली वापसी, WWE को मिले नए चैंपियंसहालांकि, टी-बार & मेस को इस मैच में हार से काफी नुकसान हुआ है लेकिन ग्रेन मेटालिक & लिंस डोराडो को जीत की सख्त जरूरत थी। ग्रेन मेटालिक और लिंस डोराडो लंबे समय से WWE टैग टीम डिवीजन का हिस्सा हैं लेकिन उन्हें अभी तक टैग टीम चैंपियंस बनने का मौका नहीं मिला है। हम उम्मीद करेंगे कि इस हफ्ते Raw में लूचा हाउस पार्टी को मिली जीत उनके बड़े पुश की शुरूआत हो और उन्हें आगे चलकर टैग टीम चैंपियंस बनने का मौका मिले। कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!