2- शॉन माइकल्स ने रिक फ्लेयर को गिफ्ट दिया (WWE रेसलमेनिया 24)
रेसलमेनिया 24 में शॉन माइकल्स के खिलाफ हारने के बाद WWE दिग्गज रिक फ्लेयर के करियर का इमोशनल अंत हो गया था। उसी वीकेंड फ्लेयर को हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था और इसके बाद रॉ में उनके लिए सेलिब्रेशन पार्टी भी रखी गई थी।
जिम रॉस ने बाद में शॉन माइकल्स vs रिक फ्लेयर के मैच के बारे में जिक्र करते हुए अपने बेबसाइट पर खुलासा किया कि हार्टब्रेक किड ने मैच खत्म होने के बाद फ्लेयर को रॉलेक्स घड़ी गिफ्ट में दी थी।
1- ट्रिपल एच ने शॉन माइकल्स & द अंडरटेकर को गिफ्ट दिया (WWE रेसलमेनिया 28)
द अंडरटेकर ने रेसलमेनिया 28 में हुए मैच में ट्रिपल एच को मात दी थी और आपको बता दें, इन दोनों सुपरस्टार्स के दोस्त शॉन माइकल्स ने इस मैच को 'एक युग का अंत' करार दिया था।
इस शानदार मैच के बाद ये तीनों दिग्गज रेसलमेनिया के ग्रैंड स्टेज पर खड़े होकर WWE यूनिवर्स को निहार रहे थे और इस तस्वीर को रेसलमेनिया इतिहास के सबसे आइकॉनिक तस्वीरों मे से माना जाता है और बाद में ट्रिपल एच ने यह तस्वीर शॉन & अंडरटेकर को भी भेंट में दी थी।