2- रैंडी ऑर्टन ने अमेरिकन रैपर सोलजा बॉय पर निशाना साधा
WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन कई बार यह कह चुके हैं कि रेसलिंग करते हुए सुपरस्टार्स के शरीर को कितना नुकसान होता है। यही कारण है कि रैपर सोलजा बॉय के द्वारा WWE को फेक कहे जाने पर रैंडी ऑर्टन का गुस्सा होना बनता था। इसके बाद ऑर्टन ने ट्विटर के जरिए इस अमेरिकन रैपर पर जमकर निशाना साधा।
ऑर्टन ने कहा कि WWE किसी फिल्म की तरह होती है लेकिन एक्टर्स के विपरीत सुपरस्टार्स को बिना किसी सुरक्षा के स्टंट करना पड़ता है और चोटिल होने पर वह शिकायत भी नहीं करते हैं। यही नहीं, ऑर्टन ने यह भी कहा कि रैपर बैड बनी जो कि वर्तमान समय में WWE का हिस्सा हैं, वह आसानी से सोलजा बॉय को हरा देंगे।
1- WWE रेसलर डेविड सल्टज ने बैकस्टेज रिपोर्टर पर हमला किया
डेविड सल्टज को WWE में ज्यादा सफलता नहीं मिली थी लेकिन साल 1984 में मैडिसन स्कवॉयर ग्राउंड में बैकस्टेज हुए घटना की वजह से उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा। आपको बता दें, दिसंबर 1984 में एक रिपोर्टर जॉन स्टॉसल ने डेविड के सामने रेसलिंग को फेक कहा था।
हालांकि, डेविड को यह चीज बिलकुल भी पसंद नहीं आई थी और उन्होंने स्टॉसल पर अपने सर से दो बार हमला किया था। इस चीज ने मीडिया में काफी सुर्खियां बटोरी थी और बाद में, डेविड ने यह दावा किया कि विंस मैकमैहन ने इस चीज के लिए उन्हें स्वतंत्रता दी थी।