जे उसो
Ad

जे उसो का हैल इऩ ए सैल में रोमन रेंस के साथ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच होना है। ये आई क्विट मैच होगा। जे उसो ने इस मैच को बिल्ड करने के लिए शानदार प्रदर्शन किया अभी तक। रोमन रेंस ने जब ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराया तो उसके बाद जे उसो आ गए। रोमन रेंस को इसके बाद काफी गुस्सा आया। रोमन रेंस ने जे उसो को उन्हें मारने के लिए चेयर दी लेकिन जे उसो ने चेयर से ना मारकर उन्हें पंच मार दिया। जे उसो ने इसके बाद जबरदस्त किक रोमन रेंस को मार दी। हालांकि अंत में रोमन रेंस ने सुपरमैन पंच जे उसो को मार दी। जे उसो ने अंत में काफी अच्छा काम कर सभी को प्रभावित इस बार किया। रोमन रेंस के साथ अपनी फ्यूड में पूरी तरह अच्छा किरदार जे उसो ने निभाया है।
Edited by PANKAJ JOSHI