#4 ऐज ने WWE लेजेंड गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर पर साधा निशाना
ऐज ने Royal Rumble 2020 में चौंकाने वाली एंट्री की और पूरा मैच जीतने के बेहद करीब पहुंच गए थे। बहुत सारे फैंस इस बात को लेकर ऐज की आलोचना कर रहे थे कि वापसी के बाद से उन्हें लंबे मुकाबले क्यों दिए जा रहे हैं। ऐज ने लैसनर और गोल्डबर्ग पर निशाना साधते हुए उन्हें जवाब दिया था।
लोग शिकायत करते हैं कि बिल और ब्रॉक जाकर चार मिनट ही लेते हैं तो यह क्या है? आप क्या चाहते हैं? मैं पूरी मेहनत करूंगा और मैं कोशिश करूंगा कि आपको बेस्ट प्रोडक्ट दूं। मेरे लिए WrestleMania और Backlash वही था। मेरे तीनो मैचों का टोटल समय जोड़ा जाए तो मैंने ब्रॉक और गोल्डबर्ग से अधिक समय दिया है।
#3 लैसनर के पार्ट-टाइमर होने को लेकर अली ने किया ट्वीट
मुस्तफा अली 2019 Money In The Bank लैडर मैच जीतने के बेहद करीब थे, लेकिन ब्रॉक लैसनर के आने से उनका सपना टूट गया था। मुकाबले में अली के अलावा, ड्रू मैकइंटायर, किंग कॉर्बिन, एंड्राडे, फिन बैलर, रैंडी ऑर्टन और रिकोशे हिस्सा ले रहे थे। सैमी जेन भी मुकाबले का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें मैच से पहले हुए अटैक में ही गिरा दिया गया था।
लैसनर मैच के अंतिम क्षणों में पहुंचे और अली पर आक्रमण करके ब्रीफकेस छीन लिया और लैडर पर चढ़कर मुकाबला जीत लिया। मैच के बाद अली ने ट्विटर पर लैसनर के लिए कुछ कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया था।