#2 रुसेव ने WWE लेजेंड जॉन सीना पर साधा निशाना
अब मिरो के नाम से मशहूर हो चुके रुसेव ने ट्विटर पर WWE लेजेंड जॉन सीना के ट्वीट का जवाब देने का निर्णय लिया था। सीना ने 2017 में ट्रान्सफॉर्म्स मूवी में काम मिलने के बारे में ट्वीट किया था जिस पर रुसेव ने जबाव दिया था।
2015 में WrestleMania 31 से पहले रुसेव और सीना के बीच लंबी फ्यूड रही थी और इस दौरान WWE United States टाइटल दांव पर लगा था। WrestleMania में सीना ने रुसेव को हराकर बेल्ट हासिल कर लिया था।
#1 सीना ने द रॉक को कहा पार्ट-टाइमर और बाद में पछताए भी
2016 में WWE Talking Smack को WWE यूनिवर्स का काफी प्यार मिल रहा था। शो के एक एपिसोड में जॉन सीना ने साथी रेसलर जेबीएल के साथ बात करते हुए द रॉक को पार्ट-टाइमर बताने वाले कमेंट पर बात की।
"मैं इसे एकदम अंधी आखों से देख रहा था और मैं चाहता था कि रॉक WWE में वापस आएं और मुझे पता था कि उन्हें जहां सबसे अधिक दर्द हो वहीं चोट करने पर वह जरूर वापस आएंगे। इसने काम किया, लेकिन मैंने उनसे मांफी भी मांगी थी। मैं वेब पर हूं यह दिखाने के लिए कि मैं गलत था और वह सही थे।"
Edited by मयंक मेहता