#4 केविन ओवेंस
केविन ओवेंस ने विंस मैकमैहन पर अटैक कर दिया था जो शेन मैकमैहन को पसंद नहीं आया। ऐसा शायद ही कोई होगा जो अपने पिता को किसी के हाथों मार खाते हुए देख सकेगा। शेन ने इसके कारण Hell In A Cell में एक मैच लड़ने की शर्त रखी जिसे केविन ओवेंस ने मान लिया।
शेन किसी भी खतरे को लेने से ड़रते नहीं है और ये बात उनके उस प्रदर्शन में देखने को मिली जिसमें वो किसी भी स्तर पर जाकर केविन ओवेंस को चोट पहुँचाना चाहते थे। मैच के दौरान ये दोनों स्ट्रक्चर के उस तरफ आ गए थे जिस तरफ कमेंट्री डेस्क होती है। शेन ने केविन का सर कई बार बुरी तरह से हिट किया जिसकी वजह से ओवेंस जमीन पर गिर पड़े थे।
#3 कैक्टस जैक
कैक्टस जैक जिन्हें हम सब मिक फोली के नाम से जानते हैं, इस स्ट्रक्चर में सबसे अद्भुत प्रदर्शन करने वाले रेसलर रहे हैं। ये इकलौते ऐसे रेसलर हैं जिन्होंने इस मैच में दो बार Hell In A Cell से जंप किया था। हार्डकोर लेजेंड मिक फोली लड़ाई को इस तरह लड़ते थे कि आप हैरान रह जाते थे।
No Way Out 2000 में ट्रिपल एच और कैक्टस जैक WWF चैंपियनशिप के लिए लड़ रहे थे। इस मैच में 'टाइटल बनाम करियर' वाली शर्त थी और मिक फोली इस मैच में एक बार ट्रिपल एच के द्वारा Hell In A Cell से बाहर जंप कराए गए थे। दूसरी बार ट्रिपल एच ने इन्हें छत से रिंग में जंप दे दिया था जिसकी वजह से रिंग में एक गड्ढा हो गया था।