युवा रेसलर्स को WWE में अपनी जगह बनाने के लिए काफी साल लगते हैं लेकिन इसका यह मतलब बिलकुल भी नही है कि WWE में हर रेसलर आगे चलकर बड़ा सुपरस्टार बन जाता है। आपको बता देंं, पिछले कुछ सालों के दौरान कई ऐसे WWE सुपरस्टार्स हुए हैं जिन्हें कंपनी ने लंबे वक्त तक नजरअंदाज करने के बाद उन्हें रिलीज करने का फैसला किया। WWE के इस व्यवहार के कारण कई पूर्व सुपरस्टार्स वर्तमान समय में भी कंपनी से नाराज हैं।ये भी पढ़ें: Survivor Series 2020: 5 बड़ी चीज़ें जिनके होने से पूरा WWE यूनिवर्स हैरान हो जाएगाअब जबकि, कुछ पूर्व WWE सुपरस्टार्स दुबारा कंपनी में वापसी करना चाहते हैं लेकिन पूर्व सुपरस्टार्स ऐसे भी हैं जो किसी भी कीमत पर कंपनी में वापसी नही करना चाहते हैं। वर्तमान समय में पूर्व सुपरस्टार्स के लिए AEW, रिंग ऑफ ऑनर, इम्पैक्ट रेसलिंग और NJPW जैसी कई दूसरे रेसलिंग कंपनी में काम करने का विकल्प है।शायद यही कारण है कि कुछ पूर्व सुपरस्टार्स अब खुलकर मीडिया में WWE की बुराई करने लगे हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्होंने बुरी परिस्थिति में कंपनी छोड़ी।5- पूर्व WWE सुपरस्टार रुसेव (मीरो)WWE ने अप्रैल 2020 में बाकी दूसरे सुपरस्टार्स के साथ रुसेव को कंपनी से रिलीज कर फैंस को चौंका दिया था। अब जबकि, रुसेव की पत्नी लाना इसके बाद भी कंपनी में बनी रही इसलिए फैंस यह अटकलें लगाने लगे कि इस रिलीज के पीछे क्या वजह हो सकती है।ये भी पढ़ें: 3 बड़े यूट्यूबर्स जो WWE में काफी ज्यादा सफल हो सकते हैंRusev has been released by WWE.#Rusev #WWE pic.twitter.com/bMGblreLq3— Mat Men Pro Wrestling Podcast 🎙 (@Matmenpodcast) April 15, 2020अपने रिलीज के बाद रायबैक के साथ दिए इंटरव्यू में रुसेव ने खुलासा किया कि जब वह शोल्डर इंजरी से उबर रहे थे तो WWE से जुड़े लोगों को उनकी कोई चिंता नही थी। इसके बाद रुसेव ने कंपनी छोड़ने का फैसला किया और वह कभी भी WWE में वापसी नही करना चाहते, हालांकि, उन्हें अपनी वाइफ लाना के अभी भी WWE में काम करने को लेकर कोई परेशानी नही है।