विंस मैकमैहन (Vince McMahon) का मानना है कि हर WWE सुपरस्टार का सपना होता है कि वह "ब्रास रिंग" पर अपना कब्जा कर सके। जिसका मतलब यह होता है कि वह सुपरस्टार अपने करियर के पीक पर पहुँच चुका है।लेकिन अपने पसंदीदा सुपरस्टार को कंपनी से बाहर निकलते हुए देखना सभी फैंस के लिए चौंकाने वाला हो सकता है और तब जब वह अपने करियर की सबसे बड़ी सफलता का आनंद ले रहे हों। भले ही यह हेल्थ के वजह से, क्रिएटिव मतभेदों, और बेहतर प्रस्तावों के कारण हो सकता है, लेकिन मगर फैंस को जरूर दुख होता है। हालांकि सुपरस्टार को वही करना पड़ता है जो उनके लिए सबसे अच्छा होता है।एक सुपरस्टार की सफलता के पीक की कोई सीमा नहीं होती, इसलिए हम उन सुपरस्टार्स की बात करेंगे जिन्होंने कंपनी छोड़ने से पहले वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम की। आइए नजर डालते हैं उन 5 सुपरस्टार्स पर जिन्होंने WWE को अपने करियर की पीक पर छोड़ दिया था।#5 शॉन माइकल्स ने WrestleMania XIV के मेन-इवेंट के बाद WWE से संन्यास लियाWWE India@WWEIndiaAt @WrestleMania XIV, @ShawnMichaels lost to @steveaustinBSR for the WWE World Heavyweight Championship.#19DaysToWrestleMania11:00 AM · Mar 14, 20174323At @WrestleMania XIV, @ShawnMichaels lost to @steveaustinBSR for the WWE World Heavyweight Championship.#19DaysToWrestleMania https://t.co/y5hMZFadZbWrestlemania 14 के मेन इवेंट में वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए शॉन माइकल्स और "स्टोन कोल्ड" स्टीव ऑस्टिन के बीच मैच हुआ था, जिसमें माइक टायसन गेस्ट रेफरी थे। ऑस्टिन उस समय के उभरते सुपरस्टार थे और वह वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब जीतने के कुछ ही पल दूर थे। ‘द हार्टब्रेक किड’ शॉन माइकल्स भी उस समय अपने करियर के पीक पर थे और यह उनके करियर के सर्वश्रेष्ठ मैच में से एक था। हालांकि उस साल Royal Rumble में शॉन माइकल्स की बैक में गंभीर चोट लगी थी।उन्होंने इस मैच को बहुत दर्द में लड़ा और अंत में टायसन के दखल के कारण ऑस्टिन के हाथों अपने खिताब को गंवा दिया। इसके बाद माइकल्स WWE टीवी से तीन महीने के लिए गायब हो गए और बाद में ऑन-स्क्रीन अथॉरिटी फिगर के रूप में वापसी की। हालांकि उन्हें WWE में फिर से रेसलिंग करते देखने के लिए फैंस को चार साल इंतजार करना पड़ा।