5 WWE दिग्गज जिन्होंने अपने करियर के पीक पर कंपनी को छोड़ा था

"स्टोन कोल्ड" स्टीव ऑस्टिन अपने अंतिम मैच से पहले एक धमाकेदार एंट्री करते हुए
"स्टोन कोल्ड" स्टीव ऑस्टिन अपने अंतिम मैच से पहले एक धमाकेदार एंट्री करते हुए

#4 सीएम पंक

सीएम पंक का WWE में शानदार करियर रहा है। पंक ने WWE में कई रिकॉर्ड और चैंपियनशिप अपने नाम की हैं। पंक के करियर का पीक तब आया जब वह 434 दिनों तक के लिए वर्ल्ड चैंपियन थे। 2013 के Royal Rumble पे-पर-व्यू में द रॉक से बेवजह खिताब हारने के बाद भी वह WWE के टॉप फेस में से एक थे। उन्होंने अंडरटेकर, ब्रॉक लैसनर और द शील्ड के खिलाफ 3-ऑन-1 हैंडीकैप जीत हासिल की है। हालांकि कंपनी के साथ क्रिएटिव मतभेद के कारण Royal Rumble 2014 के बाद उन्होंने WWE को छोड़ दिया।

#3 ब्रॉक लैसनर

ब्रॉक लैसनर ने 2002 में WWE में डेब्यू किया था। लैसनर सबसे कम उम्र में WWE चैंपियन, किंग ऑफ द रिंग और Royal Rumble विजेता बने थे। उन्होंने कर्ट एंगल, द रॉक और द अंडरटेकर जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया। 2003 के अंत में लैसनर ने WCW दिग्गज गोल्डबर्ग के खिलाफ ड्रीम मैच में सामना किया जिसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। उस समय यह उनके करियर का पीक था। इन दोनों सुपरस्टार्स ने ही कंपनी को छोड़ दिया था और फैंस को भी बड़ा झटका लगा। इसके बाद लैसनर NFL के लिए रवाना हो गए और 8 साल तक रिंग में नहीं दिखाई दिए।

Quick Links