इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में एक साल से भी ज्यादा समय बाद WWE के किसी वीकली शो में लाइव क्राउड की वापसी हो रही है। Thunderdome एरा के खत्म होने के साथ ही कंपनी में एक नए युग की शुरुआत होने वाली है। जाहिर तौर पर आने वाले कुछ महीनों में WWE में बड़े बदलाव देखे जाएंगे।कुछ नई स्टोरीलाइंस की शुरुआत हो सकती है और कई बेबीफेस या हील टर्न भी देखे जा सकते हैं। WWE के बड़े अधिकारी ये भी देखना चाहेंगे कि Thunderdome एरा के बाद लाइव क्राउड से सुपरस्टार्स को किस तरह का रिस्पांस मिलता है।ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो WWE Money in the Bank 2021 में जरूर होनी चाहिएWWE ने पिछले कुछ महीनों में सुपरस्टार्स के कैरेक्टर में बदलाव के संकेत भी दिए हैं। वहीं समरस्लैम (Summerslam) 2020 को देखते हुए भी कई बड़े सुपरस्टार्स के किरदार में बदलाव संभव है। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 5 सुपरस्टार्स के बारे में जो जल्द ही हील टर्न ले सकते हैं।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो 2021 के अंत से पहले टाइटल जीत लेंगेरिया रिप्ली WWE में पूर्ण रूप से एक हील सुपरस्टार बन सकती हैंRhea Ripley and Becky Lynch🔥🔥 https://t.co/cCrGSGqchc pic.twitter.com/9WPoyG5oPw— Jaz (@iwxcz) July 13, 2021Raw में रिया रिप्ली का कैरेक्टर फिलहाल लोगों की समझ से परे है, शुरू में उन्हें विलन के रूप में दिखाया गया लेकिन रेड ब्रांड के हालिया एपिसोड में उन्हें बेबीफेस के रूप में प्रदर्शित किया गया। इस समय बैकी लिंच की WWE में वापसी की खबरें भी चर्चा का विषय बनी हुई हैं।Even with that post-match attack on @RheaRipley_WWE by @MsCharlotteWWE. I'm still having trouble working out who the heel in this feud is🤔#WWERaw pic.twitter.com/AMuPTO4sDM— (Redacted) (@Obscure4Life) July 13, 2021अगर उनकी वापसी हुई तो वो आते ही Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच की मांग कर सकती हैं, क्योंकि इस टाइटल को उन्होंने कभी हारा नहीं था। वहीं बैकी की वापसी के बाद रिप्ली पूर्ण रूप से हील किरदार को अपना सकती हैं। रिप्ली और बैकी लिंच की फ्यूड संभव ही धमाकेदार होगी, साथ ही इससे संघर्ष कर रही Raw विमेंस चैंपियनशिप स्टोरीलाइन को भी एक नई शुरुआत मिल सकेगी।ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने अपने ही बच्चों के खिलाफ मैच लड़ाकृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!