4- WWE सुपरस्टार जैफ हार्डी (6 मैचों में हार)
WWE सुपरस्टार जैफ हार्डी ने SummerSlam में कुल 6 मैच लड़े हैं लेकिन उन्हें इनमें से एक मैच में भी जीत नहीं मिली थी। जैफ ने इस पीपीवी में अपना पहला मैच साल 1999 में अपने भाई मैट हार्डी के साथ मिलकर लड़ा था और इस मैच में ऐज & क्रिश्चियन उन्हें हराने में कामयाब रहे थे। इसके अगले साल हार्डी बॉयज को TLC ट्रिपल थ्रेट मैच में हार मिली।
वहीं, साल 2001 में जैफ हार्डी, RVD के खिलाफ अपना हार्डकोर टाइटल हार गए थे और साल 2008 में उन्हें MVP के खिलाफ मैच में हार मिली। इसके अलावा SummerSlam 2009 में जैफ, सीएम पंक के खिलाफ मैच में अपना वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल हार गए थे। जैफ ने इस पीपीवी में अपना आखिरी मैच साल 2018 में लड़ा था जहां उन्हें शिंस्के नाकामुरा ने हराया था।
3- WWE सुपरस्टार साशा बैंक्स (3 हार 1 जीत)
WWE सुपरस्टार साशा बैंक्स ने SummerSlam में 4 मैच लड़े हैं और उन्हें केवल एक मैच में जीत मिली थी। इस पीपीवी में साशा द्वारा लड़ा गया पहला मैच थ्री-टीम एलिमिनेशन मैच था और इस मैच में साशा की टीम हार गई थी। इसके अगले साल साशा, शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ मैच में अपना Raw विमेंस टाइटल हार गई थी।
वहीं, SummerSlam 2017 में साशा, एलेक्सा ब्लिस को हराकर एक बार फिर Raw विमेंस चैंपियन बनी थी। साशा ने इस पीपीवी में अपना आखिरी मैच पिछले साल लड़ा था जहां असुका उन्हें हराकर नई Raw विमेंस चैंपियन बनी थी।