जॉन सीना और रोमन रेंसWWE के अगले पीपीवी समरस्लैम (SummerSlam) 2021 के आयोजन में एक महीने से भी कम समय रह गया है और आपको बता दें, इस पीपीवी का आयोजन 21 अगस्त (भारत में 22 अगस्त) को होना है। इस पीपीवी का मैच कार्ड तैयार होना शुरू हो चुका है, वहीं, गोल्डबर्ग (Goldberg) और जॉन सीना (John Cena) जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स की वापसी के साथ चीजें और भी ज्यादा रोचक हो चुकी हैं।ऐज और शार्लेट फ्लेयर जैसे सुपरस्टार्स का SummerSlam रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है और आपको बता दें, इस पीपीवी में ऐज को 11 मैचों में जीत जबकि 2 मैच में हार मिली है। वहीं, शार्लेट को इस पीपीवी में लड़े गए सभी 4 मैचों में जीत मिली है। हालांकि, कई ऐसे भी सुपरस्टार्स हैं जिनका SummerSlam रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें SummerSlam में जीत से ज्यादा हार मिली है।5- WWE यूएस चैंपियन शेमस को SummerSlam में 2 जीत और 3 हार मिली हैशेमसशेमस को WWE का हिस्सा बने एक दशक से ज्यादा समय बीत चुका है और वह SummerSlam पीपीवी में अब तक 5 मैच लड़ चुके हैं। साल 2010 में अपने पहले SummerSlam पीपीवी में शेमस को रैंडी ऑर्टन के खिलाफ WWE चैंपियनशिप मैच में DQ के जरिए हार मिली थी। वहीं, इसके अगले साल उन्हें मार्क हेनरी के खिलाफ मैच में हार मिली थी। साल 2012 में अल्बर्टो डेल रियो को हराकर अपना वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल रिटेन करते हुए शेमस ने इस पीपीवी में पहली जीत दर्ज की।तीन साल की अनुपस्थिति के बाद शेमस ने SummerSlam 2015 में रैंडी ऑर्टन को हराया था। शेमस SummerSlam में आखिरी बार साल 2017 में कम्पीट करते हुए नजर आए थे और आपको बता दें, इस पीपीवी में सैथ रॉलिंस & डीन एंब्रोज, द बार (शेमस & सिजेरो) को हराकर नए Raw टैग टीम चैंपियंस बने थे।शेमस को WWE SummerSlam 2016 में जीत मिली थी लेकिन यह मैच प्री शो में हुआ था इसलिए इस मैच को ऑफिशियल रिकॉर्ड्स में शामिल नहीं किया जा सकता। आपको बता दें, शेमस को SummerSlam में 2 जीत और 3 हार मिली है। यूएस चैंपियन शेमस इस वक्त डेमियन प्रीस्ट के साथ फ्यूड मे हैं और SummerSlam में यूएस चैंपियनशिप मैच में इन दोनों सुपरस्टार्स का मुकाबला हो सकता है।