2- WWE लैजेंड रे मिस्टीरियो (4 जीत 5 हार)
WWE लैजेंड रे मिस्टीरियो को SummerSlam में 4 मैचों में जीत मिली है लेकिन इस पीपीवी में उन्हें जीत से ज्यादा हार मिली है। मिस्टीरियो को इस पीपीवी में पहली हार साल 2002 में कर्ट एंगल के खिलाफ मैच में आई और इसके दो साल बाद इस पीपीवी में वह सिक्स-मैन टैग टीम मैच हार गए थे।
इस पीपीवी में उनकी तीसरी हार साल 2006 में चावो गुरेरो के खिलाफ मैच में आई। वहीं, SummerSlam 2010 में मिस्टीरियो को केन के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में हार मिली थी। वह SummerSlam में आखिरी बार साल 2012 में कम्पीट करते हुए दिखाई दिए थे जहां उन्हें द मिज के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मैच में हार मिली थी।
1- WWE लैजेंड जॉन सीना (5 जीत 9 हार)
WWE सुपरस्टार जॉन सीना ने SummerSlam में कुल 14 मैच लड़े हैं और इनमें से वह केवल 5 मैच जीत पाए थे। इस पीपीवी में उन्होंने सिंगल्स मैच में बुकर टी, बैरन कॉर्बिन, क्रिस जैरिको और रैंडी ऑर्टन को हराया था। वहीं, उनकी 5वीं जीत साल 2010 में 14-पर्सन टैग टीम मैच में आई थी। सीना को इस पीपीवी में पहली हार साल 2006 में ऐज के खिलाफ मैच में मिली और दो साल बाद बतिस्ता ने उन्हें हराया था। वहीं, साल 2009 में उन्हें रैंडी ऑर्टन और साल 2011 में सीएम पंक ने हराया था।
इसके अलावा SummerSlam 2012 में हुए ट्रिपल थ्रेट मैच में पंक ने सीना और बिग शो को हराया था। इसके अगले साल डेनियल ब्रायन, सीना को हराने में कामयाब रहे थे। वहीं, साल 2014 में ब्रॉक लैसनर, सीना को हराकर नए WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने थे। SummerSlam 2015 में सीना चैंपियन vs चैंपियन मैच में सैथ रॉलिंस के हाथों अपना यूएस टाइटल हार गए थे और सीना की इस पीपीवी में आखिरी हार साल 2016 में एजे स्टाइल्स के खिलाफ आई थी।