WWE में कई ऐसे रेसलर्स हैं जो सेकंड या फिर थर्ड जनरेशन के हैं। इसका मतलब उनके पिता या उनके दादा भी रेसलर रह चुके हैं। अक्सर जिन परिवारों में बचपन से रेसलिंग का गुणगान होता रहता है, वहां से और रेसलर्स देखने को मिलते हैं।
फ़िलहाल WWE में ऐसे कई रेसलर्स हैं जिनके पिता भी एक समय पर रेसलर रह चुके थे। हालाँकि हर सुपरस्टार का करियर अच्छा नहीं रहता है। कई ऐसे भी होते हैं जो पूरे करियर एक मिड कार्ड रेसलर बनकर रहते हैं लेकिन उनके बच्चों का जब इन-रिंग डेब्यू होता है, वो अपने पिता से भी ज्यादा नाम कमा लेते हैं। आखिर में इससे परिवार की ही शान बढ़ती है। इन रेसलर्स ने भी अपने पिता से ज्यादा सफलता हासिल करकेअपने परिवार का नाम रौशन किया।
#5 द रॉक
द रॉक WWE के सबसे मशहूर रेसलर होने के साथ साथ हॉलीवुड के आमिर एक्टर्स में से भी एक हैं। उनके पिता रॉकी जॉनसन कभी भी WWE के मेन इवेंट सुपरस्टार नहीं रहे थे। हालाँकि फिर भी फैंस उन्हें काफी पसंद करते हैं।
ये भी पढ़ें: 3 बड़े कारण क्यों रोमन रेंस vs गोल्डबर्ग का मैच लगभग 5 मिनट में खत्म हो जाएगा
हाल ही में रॉक के पिता इस दुनिया के चल बेस लेकिन उनकी विरासत पर आंच नहीं आएगी। पूर्व WWE चैंपियन तो अपने काम से अपने पिता का नाम ऊंचा कर ही चुके हैं, अब तो उनकी बेटी सिमोन जॉनसन भी रेसलर बनने की तैयारी करने लगी हैं।
लगता है रॉक का पूरा परिवार रेसलर ही बनना चाहता है। आगे चलकर सिमोन अपने पिता का नाम रौशन करते हुए एक सफल रेसलर बन सकती हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं