WWE का अगला इवेंट Elimination Chamber रहने वाला है। इस इवेंट के लिए WWE ने पूरी तैयारी कर ली है। शो में कुछ जबरदस्त सिंगल्स और टाइटल मैच देखने को मिलेंगे। इस इवेंट में एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) मैचों का आयोजन भी किया जाने वाला है। सालों से इस तरह के मैच WWE में देखने को मिल रहे हैं।इस साल भी कुछ बड़े सुपरस्टार्स Elimination Chamber मैच का हिस्सा बनेंगे। कई सुपरस्टार्स को पहली बार इस तरह के मुकाबले का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा वहीं कुछ रेसलर्स पहले भी Elimination Chamber मैच में हिस्सा ले चुके हैं। कुछ दिग्गज रेसलर्स अलग-अलग बार इस मुकाबले में नजर आ चुके हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम 5 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिन्होंने WWE इतिहास में सबसे ज्यादा Elimination Chamber मैच लड़े हैं।5- WWE सुपरस्टार कोफी किंग्सटन (6 मैच) View this post on Instagram Instagram Postकोफी किंग्सटन (Kofi Kingston) हमेशा ही अपने हाई-फ्लाइंग मूव्स के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कई बार Elimination Chamber मैच में हिस्सा लिया है और उन्होंने यहां अच्छा प्रदर्शन भी किया हुआ है। उन्होंने अपना पहला Elimination Chamber मैच 2010 में लड़ा था और इस मैच में कोफी का प्रदर्शन साधारण रहा था।कोफी एक एलिमिनेशन करने के बाद बाहर हो गए थे। इसके अलावा वो 2012 में भी WWE टाइटल के लिए हुए मैच का हिस्सा थे। किंग्सटन ने इसके अलावा दो बार टैग टीम Elimination Chamber मैच भी लड़े हैं। उनके लिए सबसे खास मैच Elimination Chamber 2019 इवेंट में आया। View this post on Instagram Instagram Postकोफी WWE चैंपियनशिप मैच का हिस्सा थे और उन्होंने यहां शानदार प्रदर्शन किया। वो मैच में एक बड़ा एलिमिनेशन करने में सफल रहे थे लेकिन अंत में उनकी हार हुई। इस दिग्गज रेसलर का अंतिम Elimination Chamber मैच 2021 में आया जहां वो WWE टाइटल के लिए लड़ रहे थे। इस मैच में उनसे काफी उम्मीदें थी लेकिन वो दूसरे स्थान पर एलिमिनेट हो गए।