2- WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन (8 मैच)
रैंडी ऑर्टन काफी सालों से WWE में काम कर रहे हैं और वो कंपनी के लगभग हर एक इवेंट में नजर आते हैं। ऑर्टन ने अब तक 8 बार Elimination Chamber मैच में हिस्सा लिया है और इसमें से उन्हें सिर्फ एक मौके पर जीत मिली है। उन्हें ज्यादातर मौकों पर हार का ही सामना करना पड़ा है।
उनका पहला Elimination Chamber मैच 2003 में हुए SummerSlam पीपीवी में आया था और वो पिछले साल भी इस मुकाबले का हिस्सा बने थे। रैंडी ने 2014 के Elimination Chamber मैच में अपने वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन किया था और यह उनकी Elimination Chamber में एकमात्र जीत है।
Edited by मयंक मेहता