5 WWE Superstars जिन्होंने एक Royal Rumble मैच में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन किए

most royal rumble eliminations single match
एक Royal Rumble मैच में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन करने वाले सुपरस्टार्स

Royal Rumble: WWE ने रॉयल रंबल (Royal Rumble) प्रीमियम लाइव इवेंट की शुरुआत साल 1988 में की थी, जिसमें Royal Rumble मैच सबसे बड़े आकर्षण का केंद्र होते थे। हालांकि उस समय 20 रेसलर्स एक-एक कर रिंग में एंट्री लेते थे, लेकिन कुछ समय बाद सुपरस्टार्स की संख्या बढ़ाकर 30 कर दी गई।

इस मैच में सुपरस्टार्स एक-दूसरे को एलिमिनेट कर अंत तक रिंग में डटे रहने की कोशिश करते हैं और इसी कोशिश के दौरान ऐसे कुछ नाम भी होते हैं जो सबसे ज्यादा रेसलर्स को एलिमिनेट करने में सफल रहते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 5 सुपरस्टार्स के बारे में जिन्होंने एक ही Royal Rumble मैच में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन किए थे।

5)WWE दिग्गज स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और 4)हल्क होगन - Royal Rumble मैच में 10 एलिमिनेशंस

Stone Cold Steve Austin is the only #WWE Superstar in history to win a #RoyalRumble with double-digit eliminations, which he did with 10 eliminations in 1997. Sidebar: Braun Strowman won the Greatest Royal Rumble with 13 wins. https://t.co/spv3OFzriD

ऐसे बहुत कम सुपरस्टार्स हैं जो किसी एक Royal Rumble मैच में 10 या उससे ज्यादा एलिमिनेशन कर पाए हों। इनमें से एक नाम स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन का भी है, जो 1997 तक कंपनी के टॉप सुपरस्टार्स में से एक बन चुके थे। उस साल रंबल मैच में उन्होंने पांचवें स्थान पर एंट्री ली और रिंग में 45 मिनट से ज्यादा समय बिताने के दौरान 10 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया था और खास बात ये रही कि इस मैच में जीत भी ऑस्टिन को मिली थी।

ऑस्टिन की इस जीत से 8 साल पहले 1989 में इतिहास का केवल दूसरा रंबल मैच लड़ा गया, जिसमें होगन ने 18वें स्थान पर रिंग में कदम रखा था। उन्होंने मिस्टर परफेक्ट, आर्न एंडरसन और रैंडी सैवेज समेत 10 रेसलर्स को एलिमिनेट करने में सफलता पाई थी, मगर कुछ समय बाद अकीम और बिग बॉस मैन ने एकसाथ मिलकर उन्हें एलिमिनेट किया था।

3)केन - 11 एलिमिनेशन

In the 2001 Royal Rumble, Kane wore a mask for 54 minutes and eliminated 11 people. You can wear one to Aldi. https://t.co/3TbKYwk4Ur

WWE के इतिहास में सबसे ज्यादा बार Royal Rumble मैच में हिस्सा लेने की बात की जाए तो ये रिकॉर्ड "द बिग रेड मशीन" केन के नाम है। वो आज तक 20 बार इस मल्टी-मैन मैच का हिस्सा बन चुके हैं, लेकिन कभी जीत दर्ज नहीं कर पाए। मगर उनकी 7 फुट लंबाई और करीब 150 किलो वजन इस मैच को दिलचस्प बना रहा होता था क्योंकि इतने तगड़े सुपरस्टार को एलिमिनेट करना आसान नहीं होता।

आपको याद दिला दें कि साल 2001 में केन ने छठे नंबर पर एंट्री ली थी और रिंग में 53 मिनट से भी ज्यादा समय बिताया, जो उस मैच में सबसे अधिक रहा। इस दौरान उन्होंने कुल 11 सुपरस्टार्स को टॉप रोप के ऊपर से रिंग से बाहर का रास्ता दिखाया, लेकिन अंत में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन उन्हें एलिमिनेट कर अपने करियर में तीसरी बार Royal Rumble विजेता बने थे। इससे पहले उन्होंने 1997 और 1998 में भी इस मैच को जीता था।

2)रोमन रेंस - 12 एलिमिनेशन

NXT Alumi @WWERomanReigns breaks @KaneWWE's #RoyalRumble record with 12 eliminations! #NXTMeansBusiness

रोमन रेंस बहुत लंबे समय से WWE के फेस सुपरस्टार बने रहे हैं। इस वजह से उन्हें हमेशा मजबूत दिखाने की कोशिश की गई है, इसलिए उन्होंने जब भी Royal Rumble मैच में एंट्री ली है तब उन्हें अन्य रेसलर्स से मजबूत ही दिखाया गया है। आपको याद दिला दें कि उन्होंने 2014 में पहली बार रंबल मैच में कदम रखा था।

उन्होंने इस मुकाबले में 15वें स्थान पर एंट्री ली थी। चूंकि उस समय रोमन को पावरहाउस के रूप में बहुत मजबूत दिखाया जा रहा था, इसलिए 2014 के रंबल मैच में एंट्री लेते ही उन्होंने अन्य सुपरस्टार्स को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया था। उन्होंने रिंग में 33 मिनट से ज्यादा समय बिताया और इस दौरान कुल 12 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करने का रिकॉर्ड बनाया था, जिसे आगे चलकर ब्रॉक लैसनर ने तोड़ा था।

1)ब्रॉक लैसनर - 13 एलिमिनेशन

13 eliminations in consecutive fashion. Much respect and credit to Brock Lesnar for his accomplishment before his own elimination! #RoyalRumble https://t.co/FRWS2cYDQm

जैसा कि हमने आपको बताया कि 2014 में रोमन रेंस ने बड़ा रिकॉर्ड कायम किया था, जो 6 सालों तक उनके नाम रहा क्योंकि 2020 मेंस Royal Rumble मैच में इतिहास रचा जाने वाला था। उस साल द बीस्ट ने इलायस के साथ मिलकर रंबल मैच की शुरुआत की थी।

उनके सामने जो भी आ रहा था वो उसे उठाकर रिंग के बाहर पटकने में सफल हो रहे थे। उन्होंने रे मिस्टीरियो, कीथ ली और ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे टैलेंटेड रेसलर्स समेत कुल 13 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट कर बड़ा रिकॉर्ड कायम किया था। किसी रंबल मैच में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन करने का रिकॉर्ड आज भी द बीस्ट के नाम है। इस मैच में उन्हें ड्रू मैकइंटायर ने एलिमिनेट करने में सफलता पाई थी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment