4- सैथ रॉलिंस: 32 मैचों में मिली है हार
सैथ रॉलिंस का नाम देखकर कई फैंस को बड़ा सरप्राइज मिला होगा। इसके बावजूद 2020 में रॉलिंस ने हील के रूप में काम किया है। इस दौरान उन्होंने केविन ओवेंस, डॉमिनिक, एलिस्टर ब्लैक और मर्फी जैसे सुपरस्टार्स से मैच हारे हैं।
साथ ही उन्हें आगे लाने में मदद की है। देखा जाए तो सैथ रॉलिंस को 53 मैचों में से 32 मैचों में हारे हैं। इसके अलावा उन्हें 21 मुकाबलों में जीत मिली हैं। उम्मीद है कि अगले साल सैथ रॉलिंस इससे कई गुना बेहतर प्रदर्शन करें।
Edited by Ujjaval Palanpure