3- शिंस्के नाकामुरा: 33 मैचों में मिली है हार
शिंस्के नाकामुरा के लिए 2020 उतना खराब नहीं माना जाएगा। उन्होंने 2020 की शुरुआत इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन के रूप में की थी। इसके अलावा वो 2020 में सिजेरो के साथ मिलकर टैग टीम चैंपियन भी बने थे।
नाकामुरा ने इस साल 44 मैच लड़े हैं और उन्हें 33 में हार मिली है। इस दौरान वो सिर्फ 9 में जीत दर्ज कर पाए हैं वहीं उनके दो मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला। शिंस्के नाकामुरा जैसे स्टार ने जरूर ही निराश किया है।
Edited by Ujjaval Palanpure