2- द मिज़: 38 मैचों में मिली है हार
द मिज़ ने इस साल SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी। साथ ही वो मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट पर कब्जा करने में भी सफल रहे थे। इसके बावजूद 2020 में उनका मुकाबलों में रिकॉर्ड खराब रहा है।
इस साल द मिज़ ने कुल 52 मैच लड़े हैं। इसमें से उन्हें 38 में बड़ी हार मिली है। इसके अलावा उन्हें सिर्फ 13 मैचों में जीत मिली वहीं 1 मैच का कोई नतीजा नहीं निकला। कहा जा सकता है कि मिज़ के लिए 2020 ने ज्यादा खास रहा और न उतना खराब।
Edited by Ujjaval Palanpure