1- रोमन रेंस: 4 बार
रोमन रेंस ने 6 Royal Rumble मैच लड़े हैं और इसमें से उन्हें सिर्फ एक में जीत मिली हैं। साथ ही वो 32 एलिमिनेशन कर चुके हैं। रोमन रेंस 4 मौकों पर जीत के काफी करीब थे लेकिन उन्हें अंत में एलिमिनेट कर दिया गया।
2014 में बतिस्ता ने रोमन रेंस को एलिमिनेट करते हुए Royal Rumble मैच में जीत दर्ज की थी। इसके बाद 2017 में रैंडी ऑर्टन वहीं 2018 में शिंस्के नाकामुरा ने रोमन रेंस को आखिरी में एलिमिनेट करते हुए मैच जीता था। पिछले साल रोमन ने एक बार फिर दूसरा स्थान प्राप्त किया जब ड्रू मैकइंटायर ने उन्हें एलिमिनेट किया था।
ये भी पढ़ें;- WWE Royal Rumble मैचों में हुई 5 चीजें जो आपको चौंका सकती हैं
Edited by Ujjaval Palanpure