2- WWE द्वारा एलिस्टर ब्लैक को SmackDown से Raw में भेज देना चाहिए
रिपोर्ट्स की माने तो WWE पहले ही एलिस्टर ब्लैक को SmackDown से Raw में भेजने का फैसला कर चुकी है। अगर ऐसा होता है तो इससे ब्लैक को काफी फायदा हो सकता है। कुछ ही समय पहले ही ब्लैक की SmackDown में टेलीविजन पर वापसी देखने को मिली है, हालांकि, वह अभी तक रिंग में नजर नहीं आए है।
अफवाहों की माने तो ब्लैक को Raw में आने के बाद मेन इवेंट पुश मिल सकता है। वैसे भी, ब्लैक ने WrestleMania 36 में बॉबी लैश्ले को हराया था और लैश्ले वर्तमान समय में WWE चैंपियन है। यही कारण है कि अगर एलिस्टर को रेड ब्रांड का हिस्सा बनाया जाता है तो वह तुरंत ही लैश्ले के खिलाफ WWE चैंपियनशिप फ्यूड में आ सकते है।
1- पूर्व WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर को SmackDown में भेजने पर फायदा हो सकता है
ड्रू मैकइंटायर साल 2020 में WWE Raw के ब्रेकआउट स्टार बनकर उभरे थे, हालांकि, साल 2021 की शुरुआत मैकइंटायर के लिए अच्छी नहीं रही थी। आपको बता दें, Elimination Chamber 2021 में द मिज के हाथों अपना WWE चैंपियनशिप गंवाने के बाद से ही मैकइंटायर इस टाइटल को हासिल नहीं कर पाए है।
देखा जाए तो मैकइंटायर रेड ब्रांड के लगभग सभी बड़े स्टार्स का सामना कर चुके है। इसलिए उन्हें SmackDown का हिस्सा बनाना सही रहेगा। SmackDown में जाने के बाद मैकइंटायर के पास यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस सहित कई अलग-अलग सुपरस्टार्स के खिलाफ फ्यूड करने का मौका मिलेगा।