1- सैमी जेन WWE के अगले एंटी-हीरो बन सकते हैं
सैमी जेन का वर्तमान कैरेक्टर और उनकी रियल लाइफ पर्सनालिटी उन्हें WWE का अगला एंटी-हीरो बनाने के लिए परफेक्ट बनाती है। वैसे भी, जेन का WWE में उनके क्षमता के अनुसार इस्तेमाल नहीं किया गया है और इस वजह से WWE के प्रति उनका नाखुश होना बनता है। आपको बता दें, जेन को रेसलिंग के दिग्गज स्टार्स में गिना जाता है, इसके बावजूद भी उन्हें बड़े चैंपियनशिप मैचों में कम्पीट करने का मौका शायद ही कभी मिलता है।
आपको बता दें, केविन ओवेंस और सीएम पंक की तरह ही सैमी जेन भी इंडी-सर्किट के दिनों में काफी लोकप्रिय हुआ करते थे और दुनिया की हर कंपनी उन्हें अपने रोस्टर का हिस्सा बनाना चाहेगी। अब जबकि, जेन इस वक्त WWE का हिस्सा हैं, कंपनी के पास उन्हें एंटी-हीरो कैरेक्टर बनाने का मौका है। अगर जेन एंटी-हीरो स्टार बनते हैं तो अपने सफलता के अलावा वह किसी भी चीज की परवाह नहीं करेंगे। इस वजह से एंटी-हीरो स्टार बनने के बाद वह अकसर ही बड़े चैंपियनशिप मैचों में दिखाई देंगे और यही नहीं, सैमी के एंटी-हीरो रोल निभाने की वजह से उनके कैरेक्टर में भी सुधार देखने को मिल सकता है।