#4 सैथ रॉलिंस
सैथ रॉलिंस उन रेसलर्स में से हैं जिनका प्रदर्शन हमेशा ही अच्छा रहा है। सिजेरो के साथ अपनी कहानी के दौरान इन्होंने जिस तरह से एक हील का किरदार निभाया वो काबिलेतारीफ है। इसकी वजह से सिजेरो को पुश प्राप्त करने में मदद मिली और फैंस को भी अच्छा एक्शन देखने को मिला।
इसके बावजूद सैथ इस शो का हिस्सा नहीं हैं, जबकि सिजेरो रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगे। सैथ रॉलिंस का शो में ना होना सबको हैरान कर गया है। इनकी एंट्री अगर यूनिवर्सल चैंपियनशिप वाले मैच में होती है तो उससे पुरानी कहानी को आगे बढ़ाने का मौका मिलेगा।
#3 साशा बैंक्स
साशा बैंक्स WrestleMania 37 में अपनी SmackDown विमेंस चैंपियनशिप को हारने के बाद से रिंग और टीवी से दूर हैं। इसके पीछे क्या कारण है ये किसी को स्पष्ट नहीं है। WrestleMania Backlash में अगर वो SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच का हिस्सा बनती हैं तो उससे सबको फायदा होगा।
साशा बैंक्स अपना टाइटल बियांका ब्लेयर के हाथों हार गईं थीं जबकि बेली उनकी पुरानी दोस्त हैं। ऐसे में साशा बैंक्स का अबतक टीवी और इस कहानी में ना होना बेहद हैरान करने वाला है। ये भी मुमकिन है कि ये मैच के दौरान अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं। इससे इनके किरदार को फायदा होगा और इस मैच को लेकर लोग रोमांचित हो जाएंगे।