#2 एजे स्टाइल्स
अगर इस ट्वीट के शब्दों पर ध्यान दिया जाए तो ये बात बिल्कुल सच मालूम होती है। एजे स्टाइल्स और ओमोस ने सिर्फ एक बार अपने टाइटल को डिफेंड किया और उसके बाद वो कहानियों से दूर हो गए हैं। एजे स्टाइल्स एक ऐसे रेसलर हैं जो अपने काम को बेहद अच्छी तरह से कर सकते हैं।
ऐसे में उन्हें मौका ना देना बेहद गलत है। एजे स्टाइल्स के हाई फ्लाइंग एक्शन को सभी देखना चाहते हैं। वो मैट रिडल और रैंडी ऑर्टन के साथ लड़ सकते थे या फिर वो एक ऐसे मैच का हिस्सा हो सकते थे जिसमें Raw की टैग टीम्स उनसे टाइटल जीतने का प्रयास करतीं। इससे उनको बेहद लाभ होता और टैग टीम्स को भी अपने हुनर को दिखाने का मौका मिल जाता।
#1 ब्रे वायट
ब्रे वायट एक ऐसे रेसलर हैं जिन्हें WrestleMania Backlash में मौका मिलना चाहिए था लेकिन वो भी WrestleMania 37 के बाद से रिंग से दूर हैं। ऐसे में कई कयास लगाए गए कि शायद उनकी तबियत ठीक नहीं है या उन्होंने व्यक्तिगत रूप से ही रिंग से दूरी बनाई हुई है। इसके पीछे कारण जो भी हो पर ब्रे वायट को शो में मौका मिलना चाहिए था।
वो WrestleMania के बाद Raw में नजर आए हैं तो ऐसे में वो कहानियों का हिस्सा बन सकते थे। वो द फीन्ड का किरदार करते हैं जो बेहद अच्छा है। फैंस भी उस किरदार को देखना चाहते हैं और रैंडी ऑर्टन के साथ उनकी कहानी अच्छी चल रही थी। वो एलेक्सा ब्लिस से उनके बदले हुए रूप के बारे में बात कर सकते थे और इसके कारण इन दोनों के बीच एक इंटरजेंडर लड़ाई भी हो सकती थी पर ये मौका अब कंपनी ने गवां दिया है।