काफी सालों तक ट्रेनिंग करने के बाद सुपरस्टार्स को दुनिया की सबसे बड़े रेसलिंग कंपनी WWE द्वारा साइन किया जाता है। हालांकि, WWE में आने के बाद अधिकतर सुपरस्टार्स इस रेसलिंग प्रमोशन में काफी लंबा समय व्यतीत करते हैं जबकि कुछ दूसरे सुपरस्टार्स ऐसे भी हैं जो इस रेसलिंग कंपनी में काफी कम समय तक टिक पाते हैं। यही नहीं, कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स हुए हैं जो WWE में केवल एक मैच में कम्पीट कर पाए थे।ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों बॉबी लैश्ले लंबे समय तक WWE चैंपियन बने रहेंगे और 3 कारण क्यों जल्द ही टाइटल हार सकते हैंहालांकि, ऐसे रेसलर्स की संख्या काफी कम है और WWE में केवल एक मैच लड़ने वालों की लिस्ट में अधिकतर सेलिब्रेटीज, गेस्ट या फिर WWE स्टार्स के फैमिली मेंबर्स शामिल होते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें टेलीविजन पर केवल एक मैच लड़ने का मौका मिल पाया था।5- पूर्व WWE सुपरस्टार केन वैलासकेजI’ve defeated @BrockLesnar before. That was business, now this is about family.Business became personal. Ya le gané a @BrockLesnar. Eso fué negocio pero ahora...se trata de familia. @Turki_alalshikh #WWECrownJewel pic.twitter.com/s3qU6jae5H— Cain Velasquez (@cainmma) October 14, 2019SmackDown के फॉक्स नेटवर्क का हिस्सा बनने के बाद WWE ने फैंस के लिए कई सरप्राइज प्लान कर रखे थे। इसी दौरान जब रे मिस्टीरियो और उनके बेटे डॉमिनिक मिस्टीरियो, ब्रॉक लैसनर के साथ फ्यूड में थे तो लैसनर के पुराने दुश्मन केन वैलासकेज ने डॉमिनिक के गॉडफादर के रूप में डेब्यू किया। आपको बता दें, केन ने डेब्यू के तुरंत बाद ही लैसनर पर हमला कर दिया और इसके बाद सऊदी अरब में हुए क्राउन ज्वेल इवेंट में इन दोनों सुपरस्टार्स के के बीच मैच बुक किया गया।ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania के इतिहास में सैथ राॅलिंस के करियर की 3 सबसे बड़ी जीतहालांकि, इस मैच में ब्रॉक लैसनर ने केवल 88 सेकेंड में ही केन वैलासकेज को हरा दिया था। इस मैच के बाद भी WWE का केन वैलासकेज को दूसरे मैचों में इस्तेमाल करने का प्लान था। हालांकि, नी इंजरी की वजह से केन वैलासकेज Royal Rumble 2020 का हिस्सा नहीं बन पाए थे। इसके बाद WWE ने अप्रैल 2020 में केन को रिलीज करते हुए सभी को हैरान कर दिया था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।