बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) प्रोफेशनल रेसलिंग इंडस्ट्री में करीब 16 साल बिताने के बाद आखिरकार WWE चैंपियन बनने में कामयाब रहे हैं। आपको बता दें, WWE में पहले रन के दौरान भी लैश्ले को फ्यूचर वर्ल्ड चैंपियन के रूप में बुक किया गया था, हालाकि, चीजें प्लान के मुताबिक नहीं हो पाई है और उन्होंने साल 2008 में WWE छोड़ने का फैसला किया। इसके एक दशक बाद साल 2018 में लैश्ले ने एक बार फिर WWE में वापसी की।
ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania के इतिहास में सैथ राॅलिंस के करियर की 3 सबसे बड़ी जीत
हालांकि, इस बार भी लैश्ले के वर्ल्ड चैंपियन बनने की कोई गारंटी नहीं थी लेकिन आखिरकार वह WWE चैंपियन बन चुके हैं। इसी के साथ यह सवाल खड़े हो गए हैं कि लैश्ले कितने समय तक चैंपियन रहने वाले हैं। इस आर्टिकल में हम 3 ऐसे कारणों का जिक्र करने वाले हैं जो बताते हैं कि लैश्ले लंबे समय तक चैंपियन रहेंगे और 3 जो बताते हैं कि लैश्ले जल्द ही टाइटल हार जाएंगे।
3- बॉबी लैश्ले लंबे समय तक WWE चैंपियन रहना डिजर्व करते हैं
बॉबी लैश्ले के पास 15 सालों से ज्यादा रेसलिंग करने का अनुभव है और वर्तमान समय में वह एक दिग्गज सुपरस्टार बन चुके हैं। लैश्ले ने अपने करियर का ज्यादातर वक्त WWE के बाहर बिताया है और इम्पैक्ट रेसलिंग में वह 4 बार के वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं।
यही नहीं, 44 साल की उम्र होने के बावजूद भी लैश्ले काफी अच्छे शेप मे हैं और लॉकर रूम में उन्हें लैजेंड का दर्जा प्राप्त हो चुका है। यही कारण है कि वह लंबे समय तक WWE चैंपियन बनना डिजर्व करते हैं।
3- बॉबी लैश्ले को ब्रॉक लैसनर की अनुपस्थिति का फायदा मिल रहा है
ब्रॉक लैसनर शायद इस साल WrestleMania का हिस्सा नहीं होंगे और अगर वह इस वक्त WWE टेलीविजन पर मौजूद होते तो बॉबी लैश्ले शायद ही टाइटल पिक्चर का हिस्सा होते। यह कहना गलत नहीं होगा कि लैश्ले को ब्रॉक लैसनर की अनुपस्थिति का फायदा मिल रहा है।
हालांकि, लैश्ले भले ही WWE चैंपियन बन चुके हैं लेकिन संभव है कि डिजर्विंग सुपरस्टार की वापसी के बाद वह जल्द ही अपना टाइटल हार सकते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।