WWE में कई सुपरस्टार्स को मेन इवेंटर का दर्जा प्राप्त है और साथ ही ऐसे सुपरस्टार्स की संख्या काफी ज्यादा है जिन्हें कभी भी मेन इवेंट सीन में मौका नहीं मिला है। ऐसा नहीं है कि ये सुपरस्टार्स WWE में मेन इवेंटर की भूमिका नही निभा सकते बल्कि कंपनी ने इन सुपरस्टार्स को मेन इवेंट में आने का कभी मौका ही नही दिया।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनके खिलाफ रोमन रेंस को मैच लड़ना अभी बाकी है हालांकि, WWE सभी सुपरस्टार्स को टॉप लेवल सुपरस्टार्स के रूप में नहीं बुक कर सकता लेकिन कई सुपरस्टार्स ऐसे हैं जिन्हें कंपनी ने जानबूझकर नजरअंदाज कर दिया। आपको बता दें रोस्टर में कई सुपरस्टार्स ऐसे हैं जो लंबे वक्त से बड़े मौके मिलने का इंतजार कर रहे हैं और इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिन्हें कंपनी ने हमेशा ही नजरअंदाज किया है।5.WWE सुपरस्टार बिग ईTHIS MAN NEEDS TO BE IN THE #WWETITLE PICTURE SOON @VinceMcMahon #BigE DESERVES TO BE #WWEChampion OR #UniversalChampion IN THE VERY NEAR FUTURE @WWE @WWEUniverse @StephMcMahon @TripleH #WWEOnFox pic.twitter.com/M2k6oqHhWo— Abby (@Venomfan45abby) June 10, 2020बिग ई में हमेशा से ही WWE का बड़ा सुपरस्टार बनने की क्षमता थी लेकिन कंपनी में कभी भी उनका यही तरह इस्तेमाल नहीं किया। हालांकि, टैग टीम के रूप में बिग ई को काफी सफलता मिली लेकिन अब वक़्त आ चुका है जब उन्हें सिंगल कम्पटीटर के रूप में मौका मिलना चाहिए।आपको बता दें बिग ई ने डॉल्फ जिगलर के बॉडीगार्ड के रूप में डेब्यू किया था और उस वक्त उन्हें दूसरे सुपरस्टार्स के लिए बड़े खतरे के रूप में देखा जा रहा था। दुर्भाग्यवश, उन्हें मिड कार्ड में धकेल दिया गया और इसके बाद वह न्यू डे का हिस्सा बने। कोफी किंग्सटन भी न्यू डे का हिस्सा रहते हुए WWE चैंपियन बने थे इसलिए उम्मीद है कि आने वाले समय में WWE बिग ई की क्षमता को पहचान कर उन्हें भी मेन इवेंट पिक्चर में मौका देगी।