हजारों की संख्या में युवा रेसलर्स हर साल दुनिया की सबसे बड़ी प्रो रेसलिंग ब्रांड WWE में जगह बनाने का सपना देखते होंगे, लेकिन उनमें से कुछ ही टॉप पर पहुंच पाते हैं। सफल होने के लिए रेसलिंग स्कूल में कई साल कड़ी कड़ी मेहनत कर वो यहां पहुंचते हैं।दुनिया में काफी संख्या में प्रो रेसलिंग स्कूल्स हैं, जहां युवाओं को तकनीकी तौर पर बेहतर बनाया जाता है। ये भी मानने योग्य बात है कि जो व्यक्ति प्रो रेसलिंग में काम कर चुका होगा, वही अपने शिष्यों को अच्छी ट्रेनिंग देकर तकनीकी रूप से बेहतर बना सकता है।ये भी पढ़ें: 5 रियल लाइफ कपल्स जो WWE में चैंपियन रह चुके हैंइस लिस्ट में ऐसे कई WWE सुपरस्टार्स भी शामिल हैं, जिन्होंने अपने ज्ञान के बलबूते नई जेनरेशन के रेसलर्स को तैयार करने की ठानी है। इसलिए इस आर्टिकल में आप जान सकते हैं उन 5 बड़े WWE सुपरस्टार्स के बारे में जो अपना खुद का रेसलिंग स्कूल चलाते हैं।ये भी पढ़ें: 5 भारतीय प्रो रेसलर्स जो WWE में जगह बनाने में सफल रहेWWE हॉल ऑफ फेमर बुकर टीAnother great night with Booker T at the Reality Of Wrestling training school. pic.twitter.com/BQeF37VnA7— Reality of Wrestling (@TheOfficialROW) November 11, 2020बुकर टी ने WCW और WWE में काफी सफलता प्राप्त की और 6 बार के वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं। रिटायर हो चुके पूर्व चैंपियन अब ह्यूस्टन में स्थित 'Reality of Wrestling' नामक रेसलिंग स्कूल चलाते हैं।उनका स्कूल एक रेसलिंग कंपनी के तौर पर इवेंट्स का आयोजन भी करवाता है। उन्होंने अपने भाई स्टीवी रे के साथ मिलकर साल 2005 में इस ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना की थी। 2013 में स्कूल बंद होने की कगार पर आ पहुंचा था लेकिन आखिरी समय में की गई इन्वेस्टमेंट के कारण ऐसा नहीं हुआ।Be careful what you wish for...You might just get a lariat. Part 1 of @TheOfficialROW Christmas Chaos XV available online YouTube right now!!! pic.twitter.com/joI9WdOux0— Zack Mason (@TheZack_Zilla) January 6, 2021बुकर टी खुद सभी स्टार्स पर अलग से ध्यान देते हैं और पूर्व WWE NXT विमेंस चैंपियन एम्बर मून और हाल ही में रिटायर हुईं Impact Wrestling स्टार काइली रे भी उनके स्कूल में ट्रेनिंग ले चुकी हैं।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो 50 की उम्र के बाद भी पूरी तरह फिट नजर आते हैंदूसरी ओर बुकर टी साल 2010 में रिटायरमेंट लेने के बाद WWE में अब एक कमेंटेटर के रूप में कार्यरत हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।