वर्तमान WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) SummerSlam 2020 में वापसी के बाद से ही SmackDown का मुख्य आकर्षण का केंद्र बन चुके हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि ट्राइबल चीफ ने यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में ब्लू ब्रांड के रोस्टर पर अपना दबदबा बनाया हुआ है। सालों तक बेबीफेस के रूप में काम करने के बाद रोमन रेंस ने हील टर्न लिया है और उनका यह नया कैरेक्टर हाल ही के समय के सबसे बेहतरीन कैरेक्टर्स में से एक है।ये भी पढ़ें: WWE की 5 विमेंस स्टार्स जो मिस Money in the bank 2021 बन सकती हैंइस वक्त ब्लू ब्रांड में ट्राइबल चीफ का साथ निभाने के लिए पॉल हेमन और जे उसो मौजूद हैं। हालांकि, वापसी के बाद से ही जिमी उसो ने रोमन की टीम ज्वाइन करने से मना कर दिया है और लेकिन संभव है कि वह भी जल्द ही रोमन के साथ आ जाएंगे। जिमी उसो के अलावा भी कुछ ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो रोमन के फैक्शन में एकदम फिट बैठेंगे और इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं।5- WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंसThe history. #SmackDown @WWERomanReigns @HeymanHustle @WWERollins pic.twitter.com/pHXB6AMr87— WWE (@WWE) May 8, 2021सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस WWE SmackDown के दो सबसे बड़े हील सुपरस्टार्स हैं और सालों तक साथ काम करने की वजह से ये दोनों एक-दूसरे की ताकत और कमजोरी से अच्छी तरह वाकिफ हैं। हाल ही के समय में ये दोनों सुपरस्टार्स कई सैगमेंट्स के दौरान एक साथ दिखाई दे चुके हैं। पिछले हफ्ते SmackDown में भी सिजेरो द्वारा रोमन से रिमैच की मांग करने पर रॉलिंस ने वहां आकर सिजेरो पर बुरी तरह हमला कर दिया था।ये भी पढ़ें: WWE की 5 विमेंस स्टार्स जो मिस Money in the bank 2021 बन सकती हैंयह चीज इस बात का संकेत हो सकती है कि रॉलिंस जल्द ही पूरी तरह रोमन रेंस के साथ आने वाले हैं। हालांकि, अगर रॉलिंस, रोमन के साथ आते भी हैं तो ये दोनों शायद ही लंबे समय तक एक साथ रहेंगे। संभव है कि इस स्टोरीलाइन के अंत में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप फ्यूड की शुरूआत हो जाएगी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाए।