WWE में कई ऐसे पल देखने को मिल चुके हैं जब किसी पीपीवी के लिए बड़े मैचों की घोषणा की गई थी लेकिन किसी वजह से ये मैच नहीं हो पाए थे। वर्तमान समय में भी इस तरह की चीजें अकसर देखने को मिलती है। इसका सबसे ताजा उदाहरण ब्लू ब्रांड में देखने को मिला था जब Hell in a Cell 2021 के लिए बुक किये गए यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) vs रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) के मैच को इस पीपीवी से पहले SmackDown के एपिसोड में शिफ्ट कर दिया गया था।ये भी पढ़ें: 5 फीमेल WWE सुपरस्टार्स जो वापसी करके Money in the Bank मैच में सरप्राइज एंट्री कर सकती हैंइसके अलावा WWE में कई ऐसे पल भी देखने को मिल चुके हैं जब किसी सुपरस्टार को किसी पीपीवी में होने जा बड़े मैच से हटा दिया गया था। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें अंतिम समय में किसी पीपीवी के मैच कार्ड से हटा दिया गया था।5- WWE सुपरस्टार बेलीBREAKING NEWS: @itsBayleyWWE has suffered an injury while training and will be out approximately nine months.A replacement for her match against @BiancaBelairWWE at #MITB will be announced tonight on #SmackDown.https://t.co/qLsf8KTHNp— WWE (@WWE) July 9, 2021Money in the Bank 2021 पीपीवी में बेली को बियांका ब्लेयर के खिलाफ SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिलने वाला था। यही नहीं, यह एक आई क्विट मैच था, हालांकि, बेली के अचानक चोटिल होने की वजह से उन्हें इस मैच से हटाकर इस मैच को अगले हफ्ते SmackDown में कराने का फैसला किया गया है। WWE ने बेली को इस मैच से बाहर करने का कारण बताते हुए कहा कि ट्रेनिंग के दौरान बेली बुरी तरह चोटिल हो गई थी और इस वजह से वह 9 महीने तक एक्शन से दूर रहेंगी।ये भी पढ़ें: Money in the Bank 2020 लैडर मैच में हिस्सा लेने वाले सभी WWE सुपरस्टार्स अब कहां हैं और क्या कर रहे हैं?चूकिं, Money in the Bank पीपीवी में होने जा रहा SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच अगले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में होने जा रहा है, इस मैच में बेली के रिप्लेसमेंट के तौर पर कार्मेला को शामिल किया गया है। इससे पहले कार्मेला विमेंस Money in the Bank लैडर मैच में जगह बना चुकी थी, हालांकि, अब उनकी जगह इस लैडर मैच में लिव मॉर्गन को शामिल किया गया है।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!