#4 द मिज़
द मिज़ और आर ट्रुथ विरोधियों के तौर पर काम कर रहे थे और 2012 में हुए इस मैच में उनके साथ चार और रेसलर्स रिंग में थे। द मिज़ के पास रेसलिंग का कोई अनुभव नहीं था और वो बिना किसी ट्रेनिंग के WWE का हिस्सा बने थे लेकिन उन्होंने अपने काम से सबको प्रभावित किया था।
इस मूव के बाद इन्हें ट्रिपल एच ने बैकस्टेज बहुत समझाया था और ये भी बताया था कि रेसलिंग में सिर्फ मैच लड़ना ही जरूरी नहीं है क्योंकि आप एक साथ कई रेसलर्स की जिंदगी के लिए जिम्मेदार होते हैं। ऐसा लगता है कि मिज़ अपना सबक सीख चुके हैं क्योंकि इतने वर्षों में इन्होंने कई रेसलर्स की मदद की है।
#3 WWE के रेफरी पर WrestleMania 35 में लिए गए गलत फैसले के कारण जुर्माना लगा था
रॉड जेप्टा ने ये नहीं सोचा होगा कि WrestleMania 35 का ऐतिहासिक मेन इवेंट उनकी गलती के कारण और भी प्रसिद्ध हो जाएगा। WrestleMania के इतिहास में ये पहला मेन इवेंट था जिसमें महिला रेसलर्स लड़ने वाली थीं और जिसमें दोनों ही विमेंस चैंपियनशिप दांव पर थीं। मैच को जीतने वाली महिला रेसलर इन दोनों टाइटल्स को अपने नाम करने वाली थी।
मैच के अंतिम पलों में बैकी लिंच ने रोंडा राउजी को पिन कर दिया और उस समय ऐसा दिख रहा था कि रोंडा के दोनों कंधे जमीन पर नहीं थे। इसके बावजूद रॉड के कारण मैच में बैकी लिंच को जीत मिल गई और विंस मैकमैहन इस बात से खासे नाराज हुए। उन्होंने रॉड को अपने केबिन में बुलाकर उनपर जुर्माना लगाया जबकि रॉड ये कहते रहे कि चूँकि रोंडा का हाथ चोटिल हो गया था और वो मैच नहीं लड़ सकती थीं इसलिए उन्होंने ये फैसला लिया।